Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर में भक्त बनकर आया ये शख्स, हाथ जोड़कर देवी मां के सामने गया और फिर... CCTV में कैद हुआ सबकुछ

    मेरठ के मुल्तान नगर स्थित विश्वनाथ मंदिर में एक भक्त के रूप में आए चोर ने देवी मां के चरणों में रखे पैसे चुरा लिए। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी योगेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    By Vinod Phogat Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:40 PM (IST)
    Hero Image
    मुल्तान नगर स्थित विश्वनाथ मंदिर में चोरी करता आरोपित। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मुल्तान नगर स्थित विश्वनाथ मंदिर में सोमवार को एक चोर भक्त बनकर आया और देवी मां की पूजा-अर्चना की। इसके बाद देवी मां के चरणों में रखे पैसे लेकर फरार हो गया। चोरी की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज के माध्यम से चोर को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत रोड स्थित मुल्तान नगर में विश्वनाथ मंदिर है। सोमवार सुबह मंदिर में एक चोर भक्त बनकर घुस गया। चोर ने पहले देवी मां की पूजा-अर्चना की इसके बाद हाथ जोड़कर इधर-उधर देखा और रेलिंग के ऊपर से चढ़कर देवी मां के पास पहुंच गया।

    चोरी ने देवी मां के चरणों में रखे पैसे लेकर फरार हो गया। चोरी की यह हरकत मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मंदिर पहुंचे पुजारी नीरज जोशी ने देवी मां के चरणों से पैसे गायब देखे तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी।

    इसके बाद आसपास के लोगों को जानकारी दी। लोगों ने चोर की पहचान योगेश पुत्र वेदप्रकाश के रूप में की। पुजारी ने टीपीनगर थाने में योगेश के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।