Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर बन रहा था रैपिड स्टेशन, उधर लोहे का सामान होने लगा चोरी; फिर पुलिस ने सिखा दिया सबक

    मोदीपुरम में पल्लवपुरम पुलिस ने रैपिड स्टेशन के पास चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के सामान बेचकर कमाए गए 4500 रुपये बरामद किए हैं। जबकि तीन आरोपी भागने में सफल रहे। यूआरसी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

    By Sanjeev Kumar Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 26 Aug 2025 10:06 PM (IST)
    Hero Image
    निर्माणाधीन रैपिड स्टेशन के पास से लोहे का सामान चोरी करने वाला एक आरोपित गिरफ्तार, तीन फरार

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। पल्लवपुरम पुलिस ने निर्माणाधीन मोदीपुरम रैपिड स्टेशन के पास से लोहा और अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह के एक चोर को धर दबोचा, जबकि तीन शातिर पुलिस को चकमा देकर भाग गए। पकड़ में आए चोर की निशानदेही पर पुलिस ने 4500 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि ये रुपये चोरी का सामान बेचकर हासिल किए गए थे। चोर को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पल्लवपुरम इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि एक जुलाई को यूआरसी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड सुप्रो सिक्योरिटी के सुपरवाइजर निखिल राज ने कंपनी का सामान चोरी होने का केस दर्ज कराया था। सीसीटीवी कैमरे में चोर तो कैद नहीं हुए, मगर बिना नंबर की उनकी गाड़ी फुटेज में नजर आ रही थी।

    पुलिस उस गाड़ी की तलाश में जुटी है। मंगलवार को पुलिस उल्देपुर चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस ने बिना नंबर की गाड़ी आती देखी। पुलिस ने घेराबंदी की तो चालक गाड़ी को यूटर्न लेकर रफ्तार तेज कर दी। इस दौरान तीन चोर भाग निकले, जबकि पुलिस ने दौराला थाना क्षेत्र में गांव नंगली निवासी अंकुश को धर दबोचा।

    इंस्पेक्टर के मुताबिक, अंकुश ने मोदीपुरम स्टेशन से पर चोरी करना स्वीकार किया है। बताया गया कि चोरी का सामान करीब पांच लाख कीमत का बेचा था। सामान बेचकर मिले रुपयों में से 4500 रुपये भी बरामद हो गए। वहीं, जो बदमाश भागे हैं, उनकी पहचान पावली निवासी सुहैल, सोनू बाधम और एक अन्य है।