Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Encounter: महिला से लूटपाट का आरोपी टेम्पो चालक मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 03:40 PM (IST)

    मेरठ-पौड़ी हाईवे पर पुलिस ने मुठभेड़ में एक टेंपो चालक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पीलीभीत की महिला से लूटपाट और उसे घायल करने के आरोप में हुई है। आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसके पास से तमंचा कारतूस चाकू और लूटी गई नकदी बरामद हुई है। पूछताछ में उसने लूट की वारदात को कबूल किया।

    Hero Image
    महिला से लूटपाट का आरोपित टेंपो चालक मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली।

    जागरण संवाददाता, मवान। मेरठ-पौड़ी हाईवे पर भैंसा कट पर पुलिस ने बुधवार रात पीलीभीत की महिला से लूटपाट व विरोध करने पर चाकू मारकर घायल करने के मामले में आरोपित टेंपो चालक को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पैर में गोली लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उससे तमंचा, एक कारतूस, चाकू व लूटी गई नकदी में से 55सौ रुपये व कान के कुंडल बरामद किए गए। घायल को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।

    प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात लगभग साढ़े 12 बजे वे दारोगा सतेंद्र व राजेश यादव आदि के साथ मेरठ बिजनौर हाईवे से भैंसा कट के पास संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मवाना की तरफ से एक पैदल व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस पार्टी ने टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया, लेकिन उक्त व्यक्ति ने रुकने के बजाए पुलिस पर फायर कर दिया।

    पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वह वहीं पर गिर पड़ा। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम इकबाल पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम खेड़ी मनिहार थाना मवाना बताया। घायल ने बताया कि वह टेंपो चलाता है।

    उसने पांच अगस्त को देर शाम ग्राम खेडी मनिहार के कच्चे रास्ते पर मेरठ भैंसाली से टेंपो बुक कर लाई जनपद पीलीभीत के गांव धनदोल कालोनी निवासी महिला सीमा भारती पत्नी अजय कुमार से चाकू मारकर 30 हजार की नकदी व जेवर लूट लिए थे। आरोपित के कब्जे से तमंचा, कारतूस व एक कारतूस, घटना में प्रयुक्त चाकू तथा लूटे गए रुपये में 55 सौ रुपये व कान के कुंडल बरामद किए गए।