Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आठ कॉलेजों में एक साथ नौकरी, फर्जी शपथपत्र देकर पाई नौकरी; यूपी में शि‍क्षक का बड़ा फर्जीवाड़ा

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 08:44 AM (IST)

    सरधना में एक शिक्षक पर फर्जी शपथपत्र देकर आठ कॉलेजों में नौकरी करने का आरोप लगा है। अटलांटिस कॉलेज की अध्यक्ष पूनम शर्मा ने न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि शिक्षक दिनेश कुमार ने झूठे दस्तावेज जमा करके लाखों रुपये का वेतन लिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    आठ कॉलेजों में एक साथ करता रहा नौकरी, लाखों का वेतन लिया।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, सरधना। फर्जी शपथपत्र देकर एक शिक्षक आठ कॉलेजों में नौकरी करता रहा। उसने लाखों रुपये का वेतन इन कॉलेजों से लिया। शिक्षक के इस फर्जीवाड़े का पता चला तो एक कॉलेज ने जानकारी की। आरोपित शिक्षक के खिलाफ गुरुवार को न्यायालय सिविल जज (जूडि) सरधना के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अटलांटिस कॉलेज ऑफ एजुकेशन ग्राम पाली की कार्यवाहक अध्यक्ष पूनम शर्मा ने न्यायालय सिविल जज (जूडि) सरधना में प्रार्थना पत्र दिया। आरोप लगाया कि शिक्षक दिनेश कुमार झूठे शपथ पत्र के आधार पर उनके यहां नौकरी की। वह उनके कालेज समेत आठ कालेजों में एक ही समय पर नौकरी करता रहा। इस दौरान उसने लाखों रुपये वेतन में लिए।

    आरोपित ने झूठे शपथपत्र दिए कि वह किसी अन्य संस्था में कार्यरत नहीं है। इससे नियमों के उल्लंघन के साथ ही योग्य उम्मीदवारों को अवसर से भी वंचित किया गया। उसने मेरठ के 4, गाजियाबाद सहारनुपर के 1-1 व पानीपत के दो स्कूलों में एक साथ अपनी सेवाएं दी। इसके अलावा आरोपित ने नौकरी करते बिना अध्ययन अवकाश के वर्ष 2007 से 2009 के बीच भायला डिग्री कॉलेज, सहारनपुर से नियमित एमएससी की डिग्री प्राप्त की। 2016 से 2019 के बीच अटलांटिस कालेज में कार्यरत रहते हुए अटलांटिस प्राइवेट आइटीआइ पाली से हेल्थ सेनेटरी डिप्लोमा भी कर लिया।

    पूनम शर्मा ने बताया कि उन्होंने थाना सरधना में मामले की शिकायत की थी। आरोपित से साठगांठ कर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अधिकारियों से भी मुकदमा दर्ज कराने को गुहार की गई लेकिन, राजनीतिक संरक्षण के चलते आरोपित पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    न्यायालय में इसके बाद प्रार्थना पत्र दिया गया। न्यायालय सिविल जज (जूडि) सरधना ने थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश पारित किए। सीओ संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई की जाएगी।