UP Toll Tax: यूपी का ये टोल प्लाजा फिर से हो गया शुरू, अब आपकी जेब पर पड़ेगा असर
मेरठ-करनाल हाईवे पर भूनी टोल प्लाजा का संचालन अब सूर्या इंटरनेशनल कर रही है। एनएचएआई ने निविदा प्रक्रिया के बाद कंपनी को ठेका दिया है। इससे पहले एक घटना के बाद पुराने ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया गया था। स्थानीय लोगों को नई कंपनी से बेहतर व्यवस्था की उम्मीद है। सूर्या इंटरनेशनल को तीन महीने के लिए वसूली का ठेका दिया गया है।

संवाद सूत्र, रोहटा। मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित भूनी टोल प्लाजा का संचालन अब नई कंपनी सूर्या इंटरनेशनल ने संभाल लिया है। एनएचएआइ द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद बुधवार से कंपनी ने टोल वसूली का कार्य आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया।
बता दे कि एनएचएआइ ने हाल ही में भूनी टोल प्लाजा की वसूली और संचालन व्यवस्था के लिए निविदा आमंत्रित की थी। इसमें सूर्या इंटरनेशनल सफल बोलीदाता रही। हैंडओवर प्रक्रिया पूरी होते ही बुधवार को कंपनी ने वाहनों से शुल्क वसूलना शुरू कर दिया।
गौरतलब है कि 17 अगस्त को गांव गोटका निवासी सेना के जवान कपिल के साथ टोल कर्मचारियों ने पोल से बांधकर मारपीट की थी। इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने अगले दिन टोल पर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की थी।
मामले में पुलिस ने आठ आरोपितों को जेल भेजा था। घटना के बाद एनएचएआइ ने तत्कालीन टोल संचालक मैसर्स धर्मसिंह का ठेका निरस्त कर बीस लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। साथ ही 3.7 करोड़ रुपये की धरोहर राशि भी जब्त कर ली गई थी।
इसके बाद सूर्या इंटरनेशनल कंपनी ने 12 करोड़ 77 लाख 95 हजार रुपये की बोली लगाकर ठेका अपने नाम किया। प्रक्रिया पूरी होने पर बुधवार को कंपनी ने कार्यभार संभाला। स्थानीय लोगों का कहना है कि नई कंपनी के आने से टोल प्लाजा की व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद है।
एनएचएआइ ने सूर्या इंटरनेशनल को अनुबंध की शर्तों और नियमों के तहत संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है। फिलहाल कंपनी को तीन माह के लिए वसूली का ठेका दिया गया है। बताया गया कि टोल पर सभी कर्मचारी बाहर से नियुक्त किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।