Meerut News: भाजपा नेता सुनील भराला को धमकी दिलाने वाले मारूफ को तलाशेगी STF,पचास हजार का इनाम भी घोषित
Threat To Sunil Bharala मारूफ पर दर्ज दस लाख की रंगदारी के मुकदमे की दोबारा से हो सकती विवेचना। 2018 में शिप्रा स्टेट की तरफ से दर्ज मुकदमे में दस महीने बाद लगाई थी फाइनल रिपोर्ट। मारूफ ने भाजपा सुनील भराला को धमकी दिलाई थी।

मेरठ, जागरण संवाददाता। BJP leader Sunil Bharala उत्तर प्रदेश के श्रम कल्याण परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष सुनील भराला को धमकी दिलाने वाले मारूफ पर 50 हजार का इनाम घोषित होने के बाद धरपकड़ को एसटीएफ भी लगा दी गई है। उसके बाद भी मारूफ का कोई पता नहीं चल पाया है।
आपराधिक इतिहास खंगाल रहे
मारूफ का पुराना भी आपराधिक इतिहास खंगाला गया है। उसके खिलाफ गाजियाबाद के इंद्रापुरम थाने में 19 नवंबर 2018 में भी शिप्रा स्टेट की तरफ से दस करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोप था कि पिस्टल तान कर रंगदारी नहीं देने पर धमकी भी दी थी।
.jpg)
दोबारा शुरू हो सकती है विवेचना
इस विवेचना को इंद्रापुरम थाने से लिंक रोड थाने में स्थानांतरण कर दिया था। उसके बाद छह सितंबर 2019 को फाइन रिपोर्ट लगा दी गई थी। इस मामले में दोबारा से विवेचना शुरू कराई जा सकती है। दस सितंबर को सुनील भराला के मोबाइल नंबर पर धमकी भरी काल आई थी। पुलिस ने मामले का पटाक्षेप कर नौचंदी के करीम नगर निवासी अतीब ठाकुर, रेहानी अली निवासी ओखला जाकिर नगर थाना जामियानगर दिल्ली और कासिफ खान निवासी जोगाबाई एक्सटेंशन दिल्ली को जेल भेज दिया।
गाड़ी और मोबाइल छोड़कर भागा था
अतीब ठाकुर ने पूछताछ में बताया कि सुनील भराला को धमकी देने के लिए नोएडा के सेक्टर 15 निवासी मारूफ ने सुपारी दी थी। पुलिस की घेराबंदी के बाद एयरपोर्ट के समीप से मारूफ गाड़ी और मोबाइल छोड़ भागा था। उसके बाद से मारूफ का कोई पता नहीं चल पाया है। आशंका जाहिर की जा रही है कि मारूफ विदेश भाग गया है। मारूफ पर चार दिनों में पुलिस 50 हजार का इनाम घोषित कर चुकी है। कोर्ट से उसका वारंट भी जारी हो चुका है।
लुकआउट नोटिस भी जारी
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि मारूफ की फरारी को देखते हुए पुलिस कुर्की की कार्रवाई के लिए कागजात तैयार कर रही है। साथ ही लुक आउट नोटिस भी गृहमंत्रालय की तरफ से एयरपोर्ट अथॉरिटी को जारी कर दिया है। ताकि मारूफ को विदेश जाते या वहां से आते समय पकड़ा जा सकें। साथ ही पुलिस की एक टीम दिल्ली में डेरा डाले हुए है। दरअसल, मारूफ की धरपकड़ को धमकी देने का राजफाश हो पाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।