Meerut Diversion: हाईवे पर एक साइड में चलेंगे चारपहिया, एक्सप्रेसवे पर चलता रहेगा यातायात
मेरठ में कांवड़ यात्रा के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। कांवड़ पटरी मार्ग वाहनों के लिए बंद है जबकि एक्सप्रेसवे पर चारपहिया वाहन चल सकेंगे। भारी वाहनों के लिए रूट बदल दिया गया है। शहर के अंदर भी सड़कों पर यातायात को नियंत्रित किया गया है। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर रूट प्लान में बदलाव किया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर पुलिस ने यातायात में नया बदलाव कर रूटचार्ज जारी कर दिया। कांवड पटरी मार्ग को वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया। एक्सप्रेसवे पर चारपहिया वाहनों को संचालन जारी रहेगा।
भारी और मध्यम वाहनों पर रोक लगा दी गई। इसी तरह से हाईवे पर भी एक साइड में चारपहिया और दोपहिया वाहनों का संचालन जारी रहेगा। दूसरी साइड में कांवड़िये चलते रहेंगे। दिल्ली रोड पर भी एक साइड में कांवड़िये और दूसरी साइड में चारपहिया, ई-रिक्शा और दोपहिया वाहनों का संचालन होगा।
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि कावंड़ पटरी मार्ग से लेकर हाईवे पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ गई हैं। ऐसे में रूट प्लान में भी बदलाव किया गया हैं। दिल्ली-दून हाईवे पर हरिद्वार से दिल्ली जाने वाली लाइन पर कांवड़ियों को संचालन जारी रहेगा।
दिल्ली से हरिद्वार जाने वाली साइड में चारपहिया और दोपहिया वाहन चलते रहेंगे। कांवड़ पटरी मार्ग को वाहनों के लिए पूर्णतय बंद कर दिया है। कांवड़ पटरी को पूरी तरह से कांवड़ियों के हवाले कर दिया है।
शहर के अंदर दिल्ली रोड, हापुड़ रोड और गढ़ रोड पर भी एक साइड चारपहिया, ई-रिक्शा और दोपहिया वाहनों का संचालन जारी रहेगा। इसी तरह से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी और मध्यम वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई।
चारपहिया वाहनों के लिए एक्सप्रेसवे खुला रहेगा। यानि चारपहिया वाहन से आप दिल्ली जा सकते हैं और वहां से मेरठ आ सकते है। डीआइजी कलानिधि नैथानी ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर रूट प्लान पुन: जारी किया जा सकता है, तब एक्सप्रेसवे को वन-वे करने का निर्णय लिया जा सकता है। पुलिस ने उसकी भी पूरी तरह से तैयारी कर ली है।
भारी वाहनों के लिए यह रहेगा रूट
दिल्ली से मेरठ होते हुए मुजफ्फरनगर और देहरादून इस मार्ग से जा सकेंगे
दिल्ली स्थित गाजीपुर बार्डर से एनएच-9 यूपी गेट से होते हुए डासना इंटरचेंज (गाजियाबाद) से पिलखुवा, निजामपुर तिराहा से ततारपुर तिराहा के टियाला अंडरपास से किठौर होते हुए परीक्षितगढ़, छोटा मवाना-बहसूमा से रामराज, मीरापुर से जानसठ बाइपास से बिलासपुर कट, भोपा बाईपास से पचेंडा बाईपास रामपुर तिराहा से रोहाना होते हुए देवबंद, नागल से गागलहेडी-छुटमलपुर होते हुए देहरादून जा सकेंगे। इसी मार्ग से वापस दिल्ली जा सकेंगे।
दिल्ली से मेरठ-बिजनौर होते हुए हरिद्वार इस मार्ग से जा सकेंगे
दिल्ली स्थित गाजीपुर बार्डर से एनएच-9 यूपी गेट से होते हुए डासना इंटरचेंज से पिलखुवा, निजामपुर तिराहा से ततारपुर तिराहा के टियाला अंडरपास से किठौर होते हुए परीक्षितगढ़, छोटा मवाना-बहसूमा से रामराज से गंगा बैराज होते हुए बिजनौर और वहां से धामपुर होते हुए हरिद्वार चले जायेंगे।
कांवड़ यात्रा के दौरान परेशानी हो...यहां करें काल
- नगर कंट्रोल रूम - 9454401587
- देहात कंट्रोल रूम - 9454417431
- ट्रैपिक कंट्रोल रूम - 9454404000
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।