Meerut News: पुलिस का एक रूप ये भी! सर्द रात में पत्ते खा रहे थे रिटायर्ड हवलदार, देवदूत बन पहुंची पुलिस
मेरठ पुलिस ने एक और बेहतर काम किया है जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में खुले आसमान के नीचे सर्द रात में ठिठुरते हुए रिटायर्ड हवलदार पत्ते खा रहे थे। कुछ ही देर में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग को कपड़े पहनाए और खाना खिलाया।

जागरण संवाददाता, मेरठ: पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आमजन हमेशा सवाल खड़े करते हैं, लेकिन मेरठ पुलिस ने एक और बेहतर काम किया है। इसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में खुले आसमान के नीचे सर्द रात में ठिठुरते हुए रिटायर्ड हवलदार पत्ते खा रहे थे। कुछ ही देर में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग को कपड़े पहनाए और खाना खिलाया। इसके बाद थाने ले जाकर घर-परिवार की जानकारी की। रात में ही स्वजन बुजुर्ग को अपने साथ ले गए।
परिजनों ने दी ये जानकारी
बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के भमरौली गांव निवासी हरदीप सिरोही ने बताया कि उनके पिता सतेंद्र सिंह फौजी 2002 में बीएसएफ से हवलदार के पद से रिटायर्ड हुए थे। उनका मानसिक संतुलन सही नहीं है। नौचंदी क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित चिकित्सक से इलाज चल रहा है। 29 दिसंबर को वह गाड़ी में पिता को लेकर आए थे। जब वह क्लीनिक में गए, तभी पिता गाड़ी से निकल गए थे। थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।
मेरठ पुलिस ने बुजुर्ग को गर्म कपड़े पहनाए और खाना खिलाया
बता दें, सोमवार रात करीब नौ बजे सतेंद्र सिंह बीएनजी गंगानगर मार्ग पर सड़क किनारे पत्ते खा रहे थे। तभी किसी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी तो फैंटम पर मौजूद सिपाही सिद्धार्थ और कन्हैया पहुंच गए। उन्होंने बुजुर्ग को गर्म कपड़े पहनाए और थाने ले गए। पूछताछ में बुजुर्ग ने अपने गांव का नाम बता दिया। पुलिस की सूचना पर बुजुर्ग का बेटा रात साढ़े 12 बजे थाने पहुंच गया था। इसके बाद वह उन्हें लेकर घर चला गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।