Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: पुलिस का एक रूप ये भी! सर्द रात में पत्ते खा रहे थे रिटायर्ड हवलदार, देवदूत बन पहुंची पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 08:29 AM (IST)

    मेरठ पुलिस ने एक और बेहतर काम किया है जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में खुले आसमान के नीचे सर्द रात में ठिठुरते हुए रिटायर्ड हवलदार पत्ते खा रहे थे। कुछ ही देर में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग को कपड़े पहनाए और खाना खिलाया।

    Hero Image
    सोमवार रात सड़क किनारे मिले बुजुर्ग को गर्म कपड़े पहनाते पुलिसकर्मी

    जागरण संवाददाता, मेरठ: पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आमजन हमेशा सवाल खड़े करते हैं, लेकिन मेरठ पुलिस ने एक और बेहतर काम किया है। इसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में खुले आसमान के नीचे सर्द रात में ठिठुरते हुए रिटायर्ड हवलदार पत्ते खा रहे थे। कुछ ही देर में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग को कपड़े पहनाए और खाना खिलाया। इसके बाद थाने ले जाकर घर-परिवार की जानकारी की। रात में ही स्वजन बुजुर्ग को अपने साथ ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों ने दी ये जानकारी

    बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के भमरौली गांव निवासी हरदीप सिरोही ने बताया कि उनके पिता सतेंद्र सिंह फौजी 2002 में बीएसएफ से हवलदार के पद से रिटायर्ड हुए थे। उनका मानसिक संतुलन सही नहीं है। नौचंदी क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित चिकित्सक से इलाज चल रहा है। 29 दिसंबर को वह गाड़ी में पिता को लेकर आए थे। जब वह क्लीनिक में गए, तभी पिता गाड़ी से निकल गए थे। थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।

    मेरठ पुलिस ने बुजुर्ग को गर्म कपड़े पहनाए और खाना खिलाया

    बता दें, सोमवार रात करीब नौ बजे सतेंद्र सिंह बीएनजी गंगानगर मार्ग पर सड़क किनारे पत्ते खा रहे थे। तभी किसी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी तो फैंटम पर मौजूद सिपाही सिद्धार्थ और कन्हैया पहुंच गए। उन्होंने बुजुर्ग को गर्म कपड़े पहनाए और थाने ले गए। पूछताछ में बुजुर्ग ने अपने गांव का नाम बता दिया। पुलिस की सूचना पर बुजुर्ग का बेटा रात साढ़े 12 बजे थाने पहुंच गया था। इसके बाद वह उन्हें लेकर घर चला गया।

    comedy show banner
    comedy show banner