Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में आंधी-बार‍िश के साथ जमकर ग‍िरे ओले, कई जगह टूटे ब‍िजली के खंभे

    Updated: Wed, 21 May 2025 10:10 PM (IST)

    मेरठ के मवाना में बुधवार को भीषण गर्मी के बाद आंधी और ओलावृष्टि से मौसम सुहावना हो गया। फलावदा और हस्तिनापुर में भी बारिश हुई। कई स्थानों पर बिजली के ...और पढ़ें

    Hero Image
    तेज आंधी में ग‍िरा पेड़, जमकर गि‍रे ओले।

    जागरण संवाददाता, मवाना। मेरठ के मवाना में बुधवार को दिनभर भीषण गर्मी के बाद देर शाम आंधी और बिजली की तड़तड़ाहत के साथ बरसात और ओलावृष्टि हुई। फलावदा, हस्तिनापुर, परीक्षितगढ़ में बरसात हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली। वहीं, कई स्थानों पर बिजली के पोल व खंभे टूट गए, जिससे आपूर्ति बाधित हो गई और मार्ग भी अवरुद्ध हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मई माह का तीसरा सप्ताह चल रहा है और गर्मी के कारण जीना मुहाल हो गया है। बुधवार को दिनभर आकाश से आग बरसी और लोग पसीने से तरबतर रहे। दिनभर भीषण गर्मी के बाद देरशाम तेज हवाएं चलीं और दुकानों के आगे लगे तिरपाल इत्यादि इधर-उधर जा गिरे।

    देखते ही देखते आकाश में बादल घिर आए और काकाश में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बरसात होने लगी। बरसात के साथ ओलावृष्टि भी हुई। पहले बारीक और फिर मोटे ओले पड़े। इस दौरान बिजली की आपूर्ति भी ठप रही। मवाना के अलावा हस्तिनापुर, बहसूमा व परीक्षितगढ़ क्षेत्र में तेज हवा के साथ बरसात हुई।

    कड़कड़ाती बिजली की चपेट में आने से बचे आधा दर्जन लोग

    फलावदा कस्बे के बिजलीघर के सामने कड़कड़ाती बिजली गिरने से आधा दर्जन लोग चपेट में आने से घायल हो गए। वहां बने मकान व चाय की दुकान पर पर मौजूद पूर्व सभासद सलीम मलिक ने बताया कि आसमान से कड़कड़ाती बिजली गिरने से यहां से गुजर रहे लोगों बाल-बाल बचे।

    फलावदा निवासी सतीश, बीरे, सावित्री, सतपाल, रामबीर अपने खेत से वापस अपने घर लौट रहे थे। वे जैसे ही बिजलीघर के सामने पहुंचे तभी अचानक आसमान से कड़कड़ाती बिजली गिरने से चपेट में आने से बाल-बाल बचे। गदनपुरा निवासी अंकित, चतरे भी बाल-बाल बचे। तेज़ आंधी से मवाना मार्ग, बातनौर मार्ग,नैडू मार्ग पर पैड टूट कर गिर गए। कई स्थानों पर बिजली के तार टूटने से बिजली आपूर्ति बंद हो गई।