Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: अभिनय और संगीत के तालमेल में दिखा राधा-कृष्ण का नटखट अंदाज, नई पीढ़ी में हुआ नई ऊर्जा का संचार

    By Jagran NewsEdited By: Parveen Vashishta
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 10:58 PM (IST)

    मेरठ में स्पिक मैके कार्यक्रम के तहत दयावती मोदी एकेडमी के जूनियर विंग में ओडिशी नृत्यांगना पद्मश्री विदुषी माधवी मुद्गल ने मनमोहक प्रस्तुति दी। उन्‍होंने ताल और लय पर भंगिमाओं और अभिनय के जरिए राधा और कृष्ण की कहानी को बयां किया।

    Hero Image
    अभिनय और संगीत के तालमेल में दिखा राधा-कृष्ण का नटखट अंदाज

    मेरठ, जागरण संवाददाता। स्पिक मैके कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को दयावती मोदी एकेडमी के जूनियर विंग में ओडिशी नृत्य की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रही। पद्मश्री से सम्मानित नृत्यांगना विदुषी माधवी मुद्गल ने ओडिशी नृत्य से नई पीढ़ी का परिचय ही नहीं कराया, बल्कि सिखाया भी। भगवान जगन्नाथ के मंगलाचरण से सांस्कृतिक प्रस्तुति की शुरुआत कर उन्होंने बच्चों को पखावज की आवाज के साथ संगीत का तालमेल दिखाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधा और कृष्ण की कहानी को किया बयां 

    उन्‍होंने ताल और लय पर भंगिमाओं और अभिनय के जरिए राधा और कृष्ण की कहानी को बयां किया। त्रिभंक चौक और विभिन्न हस्त मुद्राओं से सुसज्जित अभिनय में बच्चों ने देखा कि किस तरह श्रीकृष्ण महिला बनकर राधा के घर उनके पैर में आलता लगाने पहुंचते हैं। कृष्ण रूपी सुंदरी के पैर में श्याम लिखा देख राधा नाराज होकर उन्हें जाने को कहती हैं। जबरन बाहर निकालने के दौरान श्रीकृष्ण के नकली बाल उनके हाथ में आ जाते हैं और जब वह घूंघट उठाती हैं तो भीतर स्वयं श्रीकृष्ण को पाकर शर्म से पानी-पानी भी हो जाती हैं।

    ओडिशी नृत्य दिखाया और छात्राओं को सिखाया भी

    साथी कलाकार सलाखा ने ओडिशी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से नई पीढ़ी में नई ऊर्जा का संचार कर दिया। संगीत की धुनों पर जैसे-जैसे उनके कदमों की रफ्तार बढ़ती, बच्चों का उत्साह भी बढ़ता जाता। सलाखा ने छात्राओं को ओडिशी नृत्य के शुरुआती कदमताल व अनुशासन सिखाए। स्कूल की प्रिंसिपल रितु दीवान व मुख्य अध्यापिका प्रीता अब्बी ने कलाकारों के साथ ही उपस्थित दीवान पब्लिक स्कूल के निदेशक एचएम राउत सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। 

    - - - - - - - - - - 

    19 से 21 अक्टूबर तक सीसीएसयू परिसर व संबद्ध कालेजों में होंगे प्रवेश

    मेरठ, जागरण संवाददाता। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परिसर और संबद्ध कालेजों में संचालित स्नातक के साथ ही परास्नातक पाठ्यक्रमों, एलएलबी तीन वर्षीय और सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 में बुधवार से प्रवेश होंगे। स्नातक में जहां ओपन कटआफ में जमा आफर लेटर से प्रवेश होंगे,  वहीं परास्नातक, एलएलबी व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में पहली कटआफ से प्रवेश होंगे। इन पाठ्यक्रमों की पहली वरीयता सूची बुधवार को ही जारी होगी और तीन दिनों तक परिसर व कालेजों में प्रवेश होंगे। स्नातक के साथ ही परास्नातक, एलएलबी और सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 19 से 21 अक्टूबर तक प्रवेश होंगे।