Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: इस पांच इलाकों में नहीं आएगी बिजली, सुबह 7 बजे ही हो जाएगी गुल

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 08:47 PM (IST)

    मेरठ में आरडीएनएस योजना के तहत कार्य होने के कारण कुछ क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी ईशा दुहन ने कस्टमर केयर सेंटर का निरीक्षण किया और शिकायतों के निवारण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को गर्मी में उपभोक्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    आज पांच स्थानों की चार घंटे बिजली रहेगी गुल

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मुख्य अभियंता मुनीष चोपड़ा ने बताया कि गुरुवार को आरडीएनएस योजना के तहत मेरठ माल फीडर पर कुछ कार्य होना है। जिस कारण सुबह सात बजे से लेकर दोपहर के 11 बजे तक मेरठ माल, दशमेश नगर, शिवलोक, कालिंदी, बागपत रोड की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। 11 बजे काम पूरा करने के बाद बिजली आपूर्ति चालू कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर कारपोरेशन की एमडी ने किया कस्टमर केयर सेंटर का निरीक्षण

    पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बुधवार देर रात मंगल पांडे नगर स्थित कस्टमर केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया। यहां 14 जनपदों के उपभोक्ताओं की शिकायत का दर्ज कर उनका निस्तारण कराया जाता है।

    एमडी ईशा दुहन ने इस दौरान चैट बोट, ट्यूटर, कंज्यूमर ऐप, वेब सर्विसेज, हेल्पलाइन नंबर 1912 पर आई शिकायत व उनके निस्तारण की जानकारी ली। उन्होंने शिकायतों का समय पर निस्तारण करने का आदेश दिया। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें ताकि गर्मी में उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।