यूपी में पुलिस ने दुकानदार के साथ क्यों की धक्का-मुक्की? 40 हजार की रकम लेकर थाने से छोड़ा
मेरठ के देहलीगेट इलाके में पुलिस और एक कपड़ा व्यापारी के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। पीड़ित व्यापारी अहसान का आरोप है कि पुलिस ने उससे पैसों की वसूली की और मारपीट भी की। अहसान के अनुसार बिट्टू नामक व्यक्ति के साथ उनके पैसों का लेनदेन था जिसकी पूरी रकम चुकाने के बाद भी पुलिस बिट्टू के दबाव में उनसे वसूली कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। देहलीगेट पुलिस का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में पुलिस कपड़ा व्यापारी के साथ धक्का मुक्की और मारपीट करती हुई ले जा रही है, कई घंटे थाने में बैठाने के बाद पुलिस ने व्यापारी को छोड़ दिया।
कपड़ा व्यापारी अहसान की घंटाघर पर कपड़े की दुकान हैं। अहसान और उसका बेटा सद्दाम दुकान पर बैठते हैं। बताया जाता है कि परतापुर के गायत्री स्टेट निवासी बिट्टू का अहसान के साथ पैसों को लेन-देन का मामला चल रहा था।
अहसान का कहना था कि बिट्टू की पूरी रकम चुका दी है। उसके बाद भी बिट्टू देहलीगेट पुलिस पर दबाव बनाकर रकम वसूली करता है। मंगलवार को भी देहलीगेट पुलिस दुकान पर पहुंची। उसके बाद अहसान के साथ मारपीट की। उसके बाद धक्का मुक्की करती हुई थाने ले आई।
अहसान का कहना है कि कई घंटे बैठाने के बाद 40 हजार की रकम लेकर शाम के समय छोड़ दिया गया। इंस्पेक्टर देहलीगेट का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। शांतिभंग के लिए थाने मेें लेकर आए थे। बता दें कि पुलिस ने अहसान पर कोई शांतिभंग की कार्रवाई नहीं की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।