Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी में पुलिस ने दुकानदार के साथ क्यों की धक्का-मुक्की? 40 हजार की रकम लेकर थाने से छोड़ा

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:26 PM (IST)

    मेरठ के देहलीगेट इलाके में पुलिस और एक कपड़ा व्यापारी के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। पीड़ित व्यापारी अहसान का आरोप है कि पुलिस ने उससे पैसों की वसूली की और मारपीट भी की। अहसान के अनुसार बिट्टू नामक व्यक्ति के साथ उनके पैसों का लेनदेन था जिसकी पूरी रकम चुकाने के बाद भी पुलिस बिट्टू के दबाव में उनसे वसूली कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस का दुकानदार के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करते हुए वीडियो प्रसारित

    जागरण संवाददाता, मेरठ। देहलीगेट पुलिस का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में पुलिस कपड़ा व्यापारी के साथ धक्का मुक्की और मारपीट करती हुई ले जा रही है, कई घंटे थाने में बैठाने के बाद पुलिस ने व्यापारी को छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपड़ा व्यापारी अहसान की घंटाघर पर कपड़े की दुकान हैं। अहसान और उसका बेटा सद्दाम दुकान पर बैठते हैं। बताया जाता है कि परतापुर के गायत्री स्टेट निवासी बिट्टू का अहसान के साथ पैसों को लेन-देन का मामला चल रहा था।

    अहसान का कहना था कि बिट्टू की पूरी रकम चुका दी है। उसके बाद भी बिट्टू देहलीगेट पुलिस पर दबाव बनाकर रकम वसूली करता है। मंगलवार को भी देहलीगेट पुलिस दुकान पर पहुंची। उसके बाद अहसान के साथ मारपीट की। उसके बाद धक्का मुक्की करती हुई थाने ले आई।

    अहसान का कहना है कि कई घंटे बैठाने के बाद 40 हजार की रकम लेकर शाम के समय छोड़ दिया गया। इंस्पेक्टर देहलीगेट का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। शांतिभंग के लिए थाने मेें लेकर आए थे। बता दें कि पुलिस ने अहसान पर कोई शांतिभंग की कार्रवाई नहीं की।