Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana: यूपी के इस जिले में लगभग दो लाख किसानों को मिलेगा सम्मान निधि का लाभ, 20वीं किस्त जारी

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 09:02 PM (IST)

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की गई जिसका लाभ मेरठ जिले के लगभग दो लाख किसानों को मिलेगा। जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिनकी ई-केवाईसी पूरी है। जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर सजीव प्रसारण किया गया।

    Hero Image
    जिले के लगभग दो लाख किसानों को मिलेगा सम्मान निधि का लाभ

    जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी की गई। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डीबीटी के माध्यम से 20वीं किश्त जारी की। प्रधानमंत्री के संबोधन को जिले के सभी ब्लाक स्तर पर सजीव प्रसारण कर किसानों को दिखाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी स्थानों पर जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। कृषि विभाग व कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिले में लगभग 2.66 लाख किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसान हैं।

    शनिवार को जारी की गई 20वीं किश्त का लाभ लगभग दो लाख किसानों को मिलेगा। जारी की गई धनराशि व लाभार्थी किसानों की संख्या के आंकड़ें वेबसाइट पर आगामी दो-तीन दिनों में जारी हो जाएंगे।

    उन्होंने बताया कि सम्मान निधि का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनकी ई-केवाइसी पूरी होगी। वहीं, केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान में भी सजीव प्रसारण के बाद कृषक परिचर्चा आयोजित की गई। संस्थान के निदेशक डा. एके मोहंती मौजूद रहे।