Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navratri 2022: सोमवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र, इसका महत्‍व बता रही हैं मेरठ की महामंडलेश्वर

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2022 02:30 PM (IST)

    Navratri 2022 सोमवार 26 सितंबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं। यहां मेरठ में सूरजकुंड स्थित बाबा मनोहरनाथ मंदिर की महामंडलेश्वर नीलिमानंद महाराज का कहना है कि शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 26 सितंबर को सुबह 3.24 बजे हो रही है।

    Hero Image
    Sharadiya Navratri 2022 शास्त्रों में है नवरात्र पूजन व्रत और उपासना का है विशेष महत्व।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। Sharadiya Navratri 2022 शारदीय नवरात्र की शुरुआत इस बार 26 सितंबर से हो रही हैं। जिसका समापन 5 अक्टूबर को दशमी तिथि और दशहरे पर्व के साथ होगा। नवरात्रि में देवी के नौ रूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धदात्री की पूजा की जाती है। प्रथम दिन घटस्थापना होती है और देवी के भक्त देवी के शैलपुत्री रूप की उपासना करते हैं। शास्त्रों में नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व, व्रत और पूजा का विशेष महत्व है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह रहेगा शुभ मुहूर्त

    प्रतिपदा तिथि प्रारंभ और घटस्थापना मुहूर्त सूरजकुंड स्थित बाबा मनोहरनाथ मंदिर की महामंडलेश्वर नीलिमानंद महाराज का कहना है कि शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 26 सितंबर को सुबह 3.24 बजे हो रही है, और 27 सितंबर सुबह 3.08 बजे तक रहेगी। घटस्थापना का मुहूर्त 26 सितंबर को सुबह 6.20 बजे से शुरू होकर 10.19 बजे तक रहेगा।

    पहले दिन होती है घटस्थापना

    नौ दिवसीय नवरात्र का त्योहार मेरठ सहित पूरे वेस्‍ट यूपी में धूमधाम से मनाया जाता है। भारत विविध मान्यताओं और आस्थाओं का देश है, इसलिए नवरात्र अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग प्रकार से मनाया जाता है। बावजूद इसके एकरूपता भी होती है। मान्यता के अनुसार, नवरात्रि के पहले दिन में घटस्थापना की जाती है। इसके साथ ही यानी घटस्थापना के साथ ही नवरात्रि का शुभारंभ हो जाता है।

    शारदीय नवरात्रि की तिथियां

    प्रथम दिन प्रतिपदा तिथि मां शैलपुत्री पूजा और घटस्थापना 26 सितंबर सोमवार

    दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी पूजा 27 सितंबर मंगलवार

    तीसरा दिन मां चंद्रघण्टा पूजा 28 सितंबर बुधवार

    चौथा दिन मां कुष्माण्डा पूजा 29 सितंबर गुरुवार

    पांचवां दिन मां स्कंदमाता पूजा 30 सितंबर शुक्रवार

    छठा दिन मां कात्यायनी पूजा 1 अक्टूबर शनिवार

    सातवां दिन मां कालरात्री पूजा 2 अक्टूबर रविवार

    आठवां दिन अष्टमी तिथि मां महागौरी पूजा 3 अक्टूबर सोमवार

    नवां दिन नवमी तिथि मां सिद्धरात्री पूजा दुर्गा महानवमी पूजा 4 अक्टूबर मंगलवार

    विजया दशमी तिथि दशहरा दुर्गा विसर्जन 5 अक्टूबर बुधवार