Meerut News: होर्डिंग ठेकेदार को नोटिस, यूनिपोल का स्ट्रक्चर मजबूत न हुआ तो निरस्त होगा ठेका
मेरठ में आंधी से गिरे यूनिपोल के मामले में नगर निगम ने ठेका एजेंसी को नोटिस जारी किया है। कमजोर स्ट्रक्चर पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। शहर के कई इलाकों में यूनिपोल गिरने से नुकसान हुआ है। कैंट बोर्ड ने भी ठेकेदार को चेतावनी दी है और स्ट्रक्चर मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।
जागरण संवाददाता, मेरठ। आंधी में हादसों का कारण बने जानलेवा यूनिपोल-होर्डिंग को लेकर गुरुवार को नगर आयुक्त सौरभ गंगवार के निर्देश पर विज्ञापन प्रभारी अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने ठेका एजेंसी अभिनव एडवरटाइजिंग को चेतावनी नोटिस जारी किया है।
ठेका एजेंसी से कमजोर स्ट्रक्चर पर यूनिपोल खड़ा करने के मामले में सप्ताह भर में जवाब तलब किया है। संतोषजनक जवाब न होने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। चेतावनी दी है कि यदि अनुबंध की शर्तों का पालन और यूनिपोल स्ट्रक्चर सप्ताह भर में मजबूत न किया गया तो ठेका निरस्त किया जाएगा।
आंधी से गिरे यूनिपोल में दबने से दो मौत हुई हैं। नगर निगम क्षेत्र में बिजली बंबा बाइपास रोड से बजोट गांव के रास्ते में एक यूनिपोल, जाहिदपुर गांव के मोड़ पर एक यूनिपोल,यूनिवर्सिटी रोड पर मंगलपांडेनगर के समीप सड़क किनारे एक यूनिपोल, बेगमपुल पुलिस चौकी और पुलिस बूथ पर एक-एक यूनिपोल गिरा है।
नूरनगर पुलिया के पास एक यूनिपोल, बच्चा पार्क के समीप एक यूनिपोल, दिल्ली रोड पर रेलवे रोड चौराहे के पास, डी ब्लाक शास्त्रीनगर, गंगानगर, रुड़की रोड ,गांधीबाग टैंक चौराहा पर एक-एक यूनिपोल गिरा है। यूनिपोल का स्ट्रक्चर इतना कमजोर रहा कि नीचे से लचक गए।
भरकम होर्डिंग का भार नहीं झेल सके। दिल्ली रोड के डिवाइडर पर लगा यूनिपोल जमीन से उखड़ गया। नगर निगम ने 361 यूनिपोल का ठेका दिया है। दो साल की अवधि के लिए दिए गए ठेके में 20072 वर्ग मीटर विज्ञापन करने की ही अनुमति है। लेकिन शहर में इससे कहीं ज्यादा यूनिपोल होर्डिंग लगे हैं।
आंधी में छोटे होर्डिंग भी बड़ी संख्या में गिरे हैं। अनुबंध की शर्त है कि ठेका एजेंसी स्ट्रक्चर इंजीनियर का प्रमाण पत्र नगर निगम को यूनिपोल लगाने के साथ प्रस्तुत करेगा। लेकिन ठेका एजेंसी ने इस शर्त का आजतक पालन नहीं किया है।
गिरे यूनिपोल-होर्डिंग रातोंरात हटा दिए गए ताकि वैध-अवैध की पहचान न हो सके। दरअसल, शहर में बड़ी संख्या में अवैध यूनिपोल-होर्डिंग लगे हैं। निगम ने पिछले महीने वैधता तय करने के लिए स्टीकर चस्पा करने का अभियान शुरू किया था। हालांकि अभी तक वैध यूनिपोल की सूची जारी नहीं की गई है।
कैंट बोर्ड ने दिया ठेकेदार को चेतावनी नोटिस
आंधी से कैंट क्षेत्र में हनुमान चौक और सेंट जोंस सीनियर स्कूल के पास एक-एक यूनिपोल गिरा है। गनीमत रही कि इन यूनिपोल-होर्डिंग की चपेट में लोग नहीं आए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कैंट बोर्ड ने फिनिश मीडिया को ठेका दे रखा है। कैंट क्षेत्र में कुल 74 यूनिपोल-होर्डिंग का ठेका है। कमजोर स्ट्रक्चर होने के कारण हनुमान चौक में यूनिपोल नीचे से लचक कर गिर गया।
इस मामले में कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन ने ठेका एजेंसी को चेतावनी नोटिस दिया है। हनुमान चौक से यूनिपोल को हटाने का निर्देश दिया है। साथ ही जहां पर यूनिपोल लगे हैं उनका स्ट्रक्चर मजबूत करने को कहा गया है। कैंट बोर्ड सीईओ ने कहा कि सप्ताह भर बाद निरीक्षण किया जाएगा। यदि कहीं कोई लापरवाही मिली तो कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।