लापता दो किशोरियां दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद, तीसरी की लोकेशन सहारनपुर मिली; जांच में जुटी पुलिस
सहारनपुर के दौराला से एक युवती और दो किशोरियां लापता हो गईं थीं जिनमें से पुलिस ने दो किशोरियों को दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है। लापता युवती की आखिरी लोकेशन सहारनपुर में मिली है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। युवती ने अंतिम कॉल अपने प्रेमी को की थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही युवती को बरामद करने की उम्मीद है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। दौराला से एक युवती और दो किशोरी लापता हो गई थी। जिनमें से पुलिस ने दो किशोरियों को दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है। जबकि तीसरी लापता युवती की लोकेशन सहारपुर की मिली है, जिसने अंतिम काल अपने प्रेमी को की थी।
दौराला कस्बे की दौलतराम कालोनी निवासी एक युवक ने दर्ज मुकदमें में बताया कि उसकी बहन शुक्रवार दोपहर एक बजे घर से निकल गई थी और अपने साथ पड़ोस में रहने वाली दो सगी बहनों को भी साथ ले गई।
देर शाम तक भी जब तीनों वापस नहीं लौटे तो स्वजन ने उनकी तलाश की। परंतु कोई सुराग नहीं मिलने पर स्वजन दौराला थाने पहुंचे और तहरीर दी। मामले की जानकारी एसएसपी डा. विपिन ताडा को लगी तो उन्होंने तत्काल तीनों की बरामदगी के लिए तीन टीमों का गठन किया और को पुलिस को दिशा निर्देश दिए। रात में ही पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
युवती के मोबाइल की लोकेशन तीन बार पुलिस को दौराला रेलवे स्टेशन की मिली थी। पुलिस रात में भी स्टेशन पर पहुंची और झाड़ियों में जाकर भी तलाश की, लेकिन तीनों का कोई सुराग नहीं लगा। शनिवार को भी पुलिस दौराला रेलवे स्टेशन पर तलाश करने पहुंची, साथ ही आस पास के गांवों के ग्रामीणों से भी संपर्क साधा। तीनों का देर शाम तक भी कोई सुराग नहीं लग सका था।
वहीं , एक टीम दिल्ली स्टेशन पर पहुंची तो दोनों सगी बहने पुलिस को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिली। पुलिस दोनों को अपने साथ दौराला थाने ले आई। पूछताछ में किशोरियों ने पुलिस को बताया कि युवती कहीं घूमने की बात कहकर उन्हें अपने साथ ले गई थी। दिल्ली स्टेशन पर वह उन्हें छोड़कर एक युवक के साथ चली गई और कुछ देर में आने की बात कही, लेकिन घंटों बाद भी वह वापस नहीं लौटी।
पुलिस युवती की भी तलाश में भी जुटी है। जानकारी पर स्वजन थाने पहुंचे। फिलहाल, पुलिस दोनों किशोरियों से पूछताछ में जुटी है। वहीं पुलिस को युवती की लोकेशन सहारनपुर में मिली है। पुलिस के मुताबिक उसने अंतिम काल अपने प्रेमी को की।
तब से ही उसका नंबर बंद आ रहा है। दौराला इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने दो किशोरियों को दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है। तीसरी युवती की लोकेशन मिली है, जल्द ही उसे भी बरामद किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।