AKTU के दीक्षांत समारोह में चयनित सात स्टार्टअप में से तीन मेरठ के, MIET के हैं तीनों छात्र
मेरठ के एमआइईटी के तीन स्टार्टअप को एकेटीयू दीक्षा समारोह में सम्मानित किया गया। दीक्षांत कुमार और मनोहर कुशवाह ने एंटी-ड्रोन सिस्टम कवच 1.0 बनाया है। हर्ष चौहान और सार्थक सिसोदिया ने दृष्टिहीनों के लिए लाइफ विजन उपकरण बनाया। पल्सवेव इनोवेशंस ने रक्षा कवच नामक गैस पहचान उपकरण बनाया है जो खतरनाक गैसों की चेतावनी देता है। इन स्टार्टअप्स को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार मिले।

जागरण संवाददाता, मेरठ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के दीक्षा समारोह में प्रदेशभर से इस वर्ष सात स्टार्टअप चयनित हुए हैं। इनमें से तीन अकेले एमआअईटी के हैं। इस अवसर पर कुल सात श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे।
इनमें पल्स वेव इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड को सस्टेनेबिलिटी चैंपियन अवार्ड, इनोवाकोर टेक्नोलाजी एंड साल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड को टेक्नोलाजी इनोवेशन अवार्ड और आइएमपीईसीएच साल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड को एक्सेसिबिलिटी स्टार्टअप अवार्ड दिया जाएगा।
कवच 1.0 : अब ड्रोन से मिलेगी पक्की सुरक्षा
एमआइईटी के बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र दीक्षांत कुमार (सीएमआइटी) और मनोहर कुशवाह (सीएसई-आइओटी) ने एक ऐसा एंटी-ड्रोन सिस्टम तैयार किया है, जो दुश्मन ड्रोन के सिग्नल को जाम करके उसे नीचे गिरा देता है। इससे ड्रोन या तो अपने स्रोत पर लौट जाता है या सुरक्षित रूप से नीचे उतर जाता है। इस नवाचार के लिए उन्हें डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में स्टार्टअप अवार्ड से राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
लाइफ विजन : दृष्टिहीन लोगों का साथी
दृष्टिहीनों की मदद के लिए आइएमपीईसीएच साल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड लेकर आई है एक नया छोटा उपकरण लाइफ विजन। यह इतना छोटा है कि आसानी से जेब में रखा जा सकता है। यह उपकरण एमआइईटी के बीटेक फाइनल ईयर के इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच के छात्र हर्ष चौहान और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग थर्ड ईयर के छात्र सार्थक सिसोदिया ने बनाया है।
इसमें कई सेंसर और कैमरे लगे हैं, जो हर दिशा से रुकावटों को पहचानते हैं। इसमें लिडार सेंसर तकनीक का इस्तेमाल किया है। एक बार चार्ज करने पर डिवाइस 100 दिन तक चल सकती है। जब कोई रुकावट आती है तो डिवाइस वाइब्रेट होकर उपयोगकर्ता को चेतावनी देती है।
पल्सवेव इनोवेशंस ने पेश किया ‘रक्षा कवच’
पल्सवेव इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड ने ‘रक्षा कवच’ नामक अत्याधुनिक गैस पहचान उपकरण लांच किया है, जो सीवर, सेप्टिक टैंक और औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों को हाइड्रोजन सल्फाइड, मीथेन, कार्बन मोनोआक्साइड जैसी खतरनाक गैसों की असामान्य मात्रा के लिए तत्काल चेतावनी देने में सक्षम है।
यह डिवाइस बजर, कंपन और डिजिटल डिस्प्ले जैसे माध्यमों से रीयल-टाइम अलर्ट देता है। इसका पोर्टेबल, मजबूत डिजाइन विषम हालात में भी आसानी से काम करता है। सामाजिक प्रभाव और नवाचार के लिए इसे शिक्षा मंत्रालय-इनोवेशन सेल और एआइसीटीई से अनुदान मिला था।
‘स्मार्ट इंडिया हैकथान’ में इस तकनीक को पुरस्कार के रूप में स्वीकार किया गया था। कंपनी की स्थापना मोहित और सह-संस्थापक बीटेक फाइनल ईयर इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र वंश तिवारी ने की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।