Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: एमडीए उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी का तबादला, वैभव मिश्रा नए ADM प्रशासन बने

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2022 02:58 PM (IST)

    MDA VC transferred मेरठ में एमडीए उपाध्‍यक्ष मृदुल चौधरी का शासन ने तबादला कर दिया है। उनके स्‍थान पर अभी किसी की नियुक्‍ति नहीं हुई है। वहीं अपर जिला अधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह का भी तबादला हुआ है। वैभव मिश्रा को नया एडीएम प्रशासन बनाया है।

    Hero Image
    MDA VC transferred मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया है।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। MDA VC transferred मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी का तबादला हो गया है। अब उन्हें लखनऊ स्थित ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र के परियोजना प्रशासक बनाया गया है। अपर जिला अधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह का भी तबादला हुआ है। उनके स्‍थान पर वैभव मिश्रा को नया एडीएम प्रशासन बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक भी काम शहर में नहीं दिखा

    शासन ने शुक्रवार सुबह एमडीए उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी का तबादला कर दिया। उन्होंने मेरठ में अक्‍टूबर 2020 में कार्यभार संभाला था। वह मुरादाबाद के सीडीओ से तबादला होकर मेरठ आए थे। 21 महीने के कार्यकाल में एमडीए द्वारा एक भी कार्य शहर में दिखाई नहीं दिया।

    अवैध निर्माण भी चर्चाओं में

    वह फाइलों में ही बड़े-बड़े प्रोजेक्ट के दावे और वादे करते रहे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर खेल स्तंभ, एमडीए परिसर में ऑडिटोरियम और पार्किंग के डिजाइन, चौराहों के सौंदर्यकरण आदि कार्य फाइलों में ही घूमते रहे। शहर में अवैध निर्माण भी चर्चाओं में रहा। 

    डा. दिवाकर बने इमरजेंसी मेडिकल अफसर

    मेरठ मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में एक और तैनाती हुई है। 2010 बैच के एमबीबीएस डा. दिवाकर सिंह ने प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता के सामने पदभार ग्रहण किया। इसी के साथ डा. दिवाकर अब डा. हर्षवर्धन, डा. शैली व डा. केसरवानी के बाद चौथे इएमओ बन गए। इमरजेंसी वार्ड के प्रभाारी डा. वीरेंद्र कुमार, डा. अमित जायसवाल, डा. अंकित गंगानिया, डा. वीडी पांडे, डा. शिवम भाटी, डा. अनुज कुमार, डा. मोहित कुमार समेत कई अन्य शामिल हुए। प्राचार्य ने उन्हें बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

    आधार सेवा केंद्र पर कम पहुंच रहे आवेदक

    मेरठ कैंट स्थित प्रधान डाकघर में आधार सेवा केंद्र पर आवेदकों की संख्या अन्य दिनों की तुलना में काफी कम है। गुरुवार को आधार सेवा केंद्र पर सुबह 11 बजे चार आवेदक मौजूद थे। आधार सेवा केंद्र प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि पिछले दिनों कांवड़ व शिवरात्रि के चलते एक माह से आधार कार्ड के आवेदक कम ही पहुंच रहे हैं।

    मोबाइल नंबर अपडेट कराया

    कंकरखेड़ा निवासी अंजलि जायसवाल स्वजन के साथ आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने पहुंची थी। वहीं, ग्रास मंडी निवासी आठ वर्षीय नंदनी अपनी मां सुमन के साथ आधार कार्ड बनवाने के लिए पहुंची है। इसके अलावा दो सैनिक भी अपने बच्चों को लेकर आधार सेवा केंद्र पर एप्लीकेशन फार्म भरते मिले।