Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: क्रेशर नहीं चले तो तीन हजार किसानों के साथ उप आयुक्त का घेराव करेंगे मनिंदर पाल सिंह

    Maninder Pal Singh मेरठ सहित वेस्‍ट यूपी में खांडसारी इकाई चालू नहीं करने पर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह ने अधिकारियों की घेराबंदी की है। कहा कि पहली बार क्रेशर खांडसारी इकाई के लिए पत्र जारी हुआ है कि वह चीनी मिलों के साथ संचालन हो।

    By Jagran NewsEdited By: PREM DUTT BHATTUpdated: Fri, 21 Oct 2022 11:42 AM (IST)
    Hero Image
    Meerut News जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह ने अफसरों पर सवाल खड़े किए हैं।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। Maninder Pal Singh पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह ने खांडसारी इकाई चालू नहीं करने पर गन्ना मंत्री और अधिकारियों पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि गन्ना मंत्री व गन्ना और चीनी विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी कहा

    उन्होंने कहा कि गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी ने सभी खांडसारी इकाईयों को नौ प्रतिशत से नीचे परता न आने की स्थिति में संचालन की मनाही की है। ऐसे में किसानों का नुकसान हो रहा है। जो किसान गन्ना काटकर खेत में गेहूं बुवाई करना चाहता है। उसकी खेती प्रभावित हो रही है। सवाल उठाया कि चीनी मिलें और क्रेशर एक साथ संचालन करने के फरमान का क्या मतलब है।

    सांठगांठ का प्रमाण

    मनिंदर पाल का कहना है कि पहली बार क्रेशर खांडसारी इकाई के लिए पत्र जारी हुआ है कि वह चीनी मिलों के साथ संचालन किया जाए। यह सरासर गलत है। यह चीनी मिलों के साथ सांठगांठ का प्रमाण है। यदि जल्द ही क्रेशर व खांडसारी इकाईयां चालू नहीं होती हैं तो वह तीन हजार किसानों के साथ पैदल मार्च कर चीनी एवं गन्ना अधिकारियों का घेराव करेंगे।

    खांडसारी निरीक्षकों ने वाट्स एप ग्रुप पर नहीं डाले फोटो, नोटिस जारी

    मेरठ : उप चीनी आयुक्त ने परिक्षेत्र के सभी खांडसारी निरीक्षकों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। उप चीनी आयुक्त ने कहा कि गन्ना व चीनी आयुक्त के निर्देश हैं कि जब तक नौ प्रतिशत परता न आ जाए तब तक इकाई का संचालन न किया जाए। रात्रि में भ्रमण करते हुए सुनिश्चित किया जाए कि बिना नौ प्रतिशत परता प्राप्त किए इकाई संचालित नहीं हो रही हैं।

    निर्देश जारी किए गए

    गन्ना एवं चीनी आयुक्त के निर्देश हैं कि इस संंबध में अधिक्षेत्र के शुगर फैमिली वाट्स एप ग्रुप पर भी बंदी का फोटो उपलब्ध कराया जाए। लेकिन 17 अक्टूबर की रात्रि में किए गए खांडसारी इकाईयों के निरीक्षण संबंधी फोटो वाट्स एप ग्रुप में उपलब्ध नहीं कराए गए। इस संबंध में तीन कार्यकारी दिवस के अंतर्गत स्पष्टीकरण अनिवार्य रूप से सहायक चीनी आयुक्त के माध्यम से कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।