मेरठ में पत्नी ने कांवड़ लाने को पैसे नहीं दिये तो युवक ने जहर खाकर दी जान, मांग रहा था इतने रुपये
मेरठ के टीपीनगर में किशनपुरा निवासी विनोद ने पत्नी से कांवड़ यात्रा के लिए पैसे मांगे। पत्नी के इनकार करने पर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। विनोद शराब पीने का आदी था और परिवार ने उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र के किशनपुरा में पत्नी ने कांवड़ लाने को पैसे नहीं दिए तो पति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मर्चरी भेज दिया है। हांलाकि अभी तक मृतक के स्वजन ने थाने में तहरीर नहीं दी है।
किशनपुरा निवासी 28 वर्षीय विनोद पुत्र देव किशोर अपनी पत्नी प्रियंका व बेटे संग मंगल पांडे स्कूल के पास किराये के मकान में रहता था। विनोद शराब पीने का आदी था। जिस कारण स्वजन ने उसे डेढ़ साल पहले अपनी संपत्ति से बेदखल कर घर से निकाल दिया था। तब से वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था।
शुक्रवार शाम को वह कांवड़ लाने को पत्नी से पांच हजार रुपये मांग रहा था। पत्नी ने पैसे देने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद दंपती के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी के चलते विनोद जहरीला पदार्थ खाकर अपने कमरे में लोट गया। रात करीब 12 बजे तक भी विनोद कमरे से बाहर नहीं आया तो पत्नी ने अंदर जाकर देखा तो मृत अवस्था में पड़ा था।
पत्नी स्वजन की मदद से विनोद को बागपत रोड स्थित साईं नर्सिंग होम में लेकर पहुंची, जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजन ने इसकी जानकारी टीपीनगर थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मर्चरी भेज दिया। थाना प्रभारी अरुण मिश्रा का कहना है कि मृतक युवक के स्वजन की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।