Meerut News: पत्नी के छोड़ जाने से आहत पति ने ब्लेड से रेता अपना गला, इलाज के दौरान हुई मौत
मवाना के कल्याण सिंह मोहल्ले में शुक्रवार रात एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपना गला ब्लेड से काट लिया। गंभीर हालत में उसे मेरठ रेफर किया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक नशे का आदी था और पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मवाना। नगर के मुहल्ला कल्याण सिंह में शुक्रवार देर रात एक व्यक्ति ने शराब के नशे में ब्लेड से अपना ही गला रेत लिया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से मेरठ के लिए रेफर कर दिया। जहां देर रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया।
मुहल्ला कल्याण सिंह अटौरा रोड़ रजवाहे के पास रहने वाले 47 वर्षीय यूसुफ स्वजन के साथ रहता है। हालांकि शुक्रवार देर रात करीब साढ़े आठ बजे उसने ब्लेड से अपना ही गला रेता और हाथ पर भी ब्लेड से कई वार किए।
लहूलुहान अवस्था में उसे गंभीर अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसे मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। जहां देर रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वजन असलम ने बताया कि मृतक नशे का आदी था और इससे पहले भी वह कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है।
शुक्रवार को भी यूसुफ शराब पीकर आया और स्वजन के साथ अभद्रता कर मकान के ऊपर कमरे में जाकर उसने आत्महत्या करने के लिए ब्लेड हाथ और गले पर ब्लेड से वार किया। जबकि उसकी पत्नी काफी समय पहले उसे छोड़कर चली गई। उसके एक दस वर्ष का बेटा छोड़ गया।
मृतक के भाई मौ. अफजाल पुत्र सलमुद्दीन ने थाने पर सूचनात्मक तहरीर दी और शव पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया। वहीं, पर पूर्व चेयरमैन अय्यूब कालिया परिवार के बीच पहुंचे और उसके स्वजन को सांत्वना दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने बताया कि वह शराब के नशे का आदि था और नशे की हालत में उसने अपना गला रेता था। मौके से पुलिस ने ब्लेड भी बरामद कर लिया। जबकि स्वजन ने आत्महत्या बताते हुए कार्रवाई से इंकार कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।