Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sajid Pistol: कुख्‍यात तस्कर साजिद पिस्टल गिरफ्तार, हथियारों की खेप बरामद; लॉरेंस बिश्नोई गैंग को भी उपलब्ध करा चुका है हथियार

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 04:49 PM (IST)

    मेरठ पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर साजिद उर्फ पिस्टल को छह पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। साजिद लॉरेंस गिरोह समेत यूपी दिल्ली हरियाणा और उत्तराखंड में हथियार सप्लाई कर चुका है। पूछताछ में उसने मध्य प्रदेश से हथियार लाकर 40 हजार रुपये में बेचने की बात कबूली। साजिद पर 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस उसके अन्य कनेक्शनों की जांच कर रही है।

    Hero Image
    अंतरराज्यीय हथियार तस्कर साजिद उर्फ पिस्टल गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। अंतरराज्यीय हथियार तस्कर साजिद उर्फ पिस्टल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शातिर छह पिस्टल की खेप तस्कर मुनीर और उसके साथियों को सप्लाई देने जा रहा था। लॉरेंस गिरोह के सदस्यों से लेकर यूपी, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में भी साजिद हथियारों की सप्लाई कर चुका है। अंतरराज्यीय तस्कर अनिल बंजी गिरोह से भी उसके तार जुड़े हुए पाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मेरठ निवासी साजिद उर्फ पिस्टल 2011 से हथियारों की सप्लाई कर रहा है। सोमवार रात साजिद हथियारों की खेप जुल्फिकार, शादाब और मुनीर को देने जा रहा था। तभी उसे पुलिस ने दबोच लिया। साजिद के कब्जे से छह विदेशी पिस्टल और 12 मैगजीन बरामद की हैं।

    पूछताछ में आरोपित ने बताया कि मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से मनदीप उर्फ पाजी से हथियारों की सप्लाई लेकर यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा के कई गिरोह को पिस्टल सप्लाई कर रहा था। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों से लेकर अनिल बंजी को भी पिस्टल की सप्लाई दे चुका है। मुनीर, जुल्फिकार और शादाब को सौ से ज्यादा पिस्टल सप्लाई की हैं। साजिद पर अभी तक 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

    22 हजार में खरीदकर 40 हजार में बेचता था पिस्टल

    साजिद मध्य प्रदेश से बस में सवार होकर बैग में छिपाकर पिस्टल लाता था। वहां से 22 हजार का पिस्टल खरीदकर यहां 40 हजार रुपये में बेचता था। साजिद ने बताया कि कई गिरोह से पहले ही आर्डर मिलने के बाद ही एमपी से पिस्टल लेकर पहुंचा देता था। साजिद 2011 से हथियारों की सप्लाई कर रहा है। 14 सालों में वह पांच सौ से ज्यादा पिस्टल और तमंचे की सप्लाई दे चुका है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि साजिद के तार किस-किस गिरोह से जुड़े हैं, इसकी पड़ताल की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner