Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: अवसाद में महिला ने दो साल की बेटी और खुद की काटी नस, केएमसी अस्पताल में कराया भर्ती

    By abhishek kaushikEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 08 Mar 2023 01:27 AM (IST)

    टीपीनगर थाना प्रभारी संतशरण सिंह ने बताया कि महिला अवसाद में चल रही है। उसका इलाज भी कराया जा रहा है। इसके चलते ही उसने यह कदम उठाया है। स्वजन ने अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं दी है।

    Hero Image
    महिला के स्वजन ने पति को भी जानकारी दे दी थी।

    मेरठ, जागरण संवाददाता: अवसाद में महिला ने दो साल की बेटी और खुद की हाथ की नस काट ली। आनन-फानन में स्वजन ने दोनों को केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत स्थिर है।

    टीपीनगर थानाक्षेत्र के किशनपुरा निवासी राजेंद्र ने बेटी पारुल की शादी देहरादून के कोटद्वार निवासी सुमित से की थी। सुमित उत्तराखंड पुलिस में दारोगा हैं। उनकी करीब दो साल की बेटी रोली है। 

    बताया गया कि काफी समय से पारुल मायके में रह रही है। मंगलवार दोपहर पारुल ने पहले बेटी की और फिर खुद की हाथ की नस काट ली। बताया गया कि पारुल की यह दूसरी शादी है। पहली शादी टूटने के बाद से ही वह अवसाद में है, इसलिए मायके में अधिक रहती हैं। पत्नी के हाथ की नस काटने की जानकारी के बाद सुमित मेरठ आ गए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीपीनगर थाना प्रभारी संतशरण सिंह ने बताया कि महिला अवसाद में चल रही है। उसका इलाज भी कराया जा रहा है। इसके चलते ही उसने यह कदम उठाया है। स्वजन ने अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं दी है। वहीं, महिला के स्वजन ने पति को भी जानकारी दे दी थी।