Meerut News: अवसाद में महिला ने दो साल की बेटी और खुद की काटी नस, केएमसी अस्पताल में कराया भर्ती
टीपीनगर थाना प्रभारी संतशरण सिंह ने बताया कि महिला अवसाद में चल रही है। उसका इलाज भी कराया जा रहा है। इसके चलते ही उसने यह कदम उठाया है। स्वजन ने अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं दी है।

मेरठ, जागरण संवाददाता: अवसाद में महिला ने दो साल की बेटी और खुद की हाथ की नस काट ली। आनन-फानन में स्वजन ने दोनों को केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत स्थिर है।
टीपीनगर थानाक्षेत्र के किशनपुरा निवासी राजेंद्र ने बेटी पारुल की शादी देहरादून के कोटद्वार निवासी सुमित से की थी। सुमित उत्तराखंड पुलिस में दारोगा हैं। उनकी करीब दो साल की बेटी रोली है।
बताया गया कि काफी समय से पारुल मायके में रह रही है। मंगलवार दोपहर पारुल ने पहले बेटी की और फिर खुद की हाथ की नस काट ली। बताया गया कि पारुल की यह दूसरी शादी है। पहली शादी टूटने के बाद से ही वह अवसाद में है, इसलिए मायके में अधिक रहती हैं। पत्नी के हाथ की नस काटने की जानकारी के बाद सुमित मेरठ आ गए थे।
टीपीनगर थाना प्रभारी संतशरण सिंह ने बताया कि महिला अवसाद में चल रही है। उसका इलाज भी कराया जा रहा है। इसके चलते ही उसने यह कदम उठाया है। स्वजन ने अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं दी है। वहीं, महिला के स्वजन ने पति को भी जानकारी दे दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।