यूपी के इस जिलों में चौराहों के लिए आ गया नगर आयुक्त का नया फरमान, अब सभी के छुट रहे पसीने
मेरठ के बेगमपुल चौराहे पर आंधी में होर्डिंग गिरने से हुई मौतों के बाद भी अवैध यूनिपोल-होर्डिंग हटाने में प्रशासन सुस्त है। नगर निगम और कैंट बोर्ड ने ही चौराहे के 50 मीटर दायरे में होर्डिंग लगवा दिए हैं जबकि यहाँ विज्ञापन प्रतिबंधित है। आदेश के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है और भवनों पर लगे होर्डिंग खतरनाक बने हुए हैं।
जागरण संवाददाता, मेरठ। पिछले दिनों आंधी से कई यूनिपोल-होर्डिंग गिरे थे। दो लोगों की मौत भी हुई थी। इसके बाद भी बेगमपुल चौराहे की 50 मीटर परिधि में लगे यूनिपोल-होर्डिंग हटाने में विभागों को पसीना छूट रहा है।
चौराहे के 50 मीटर दायरे में यूनिपोल-होर्डिंग लगाने पर प्रतिबंध है। जिसे दरकिनार कर चौराहे की एक ओर नगर निगम ने तो दूसरी तरफ कैंट बोर्ड ने यूनिपोल-होर्डिंग लगवा दिए हैं। यही नहीं, हनुमान चौक पर आंधी में गिरा यूनिपोल-होर्डिंग फिर उसी स्थान पर खड़ा हो गया है।
नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने दो दिन पहले बेगमपुल चौराहे पर आबूनाले में लगे दो यूनिपोल-होर्डिंग, पीएल शर्मा रोड के प्रवेश द्वार और बेगमपुल से बच्चा पार्क चौराहा रोड के प्रवेश द्वार के सामने की रोड पर यूनिपोल-होर्डिंग हटवाने का निर्देश दिया था। 24 घंटे के भीतर यह कार्रवाई की जानी थी।
नगर आयुक्त के निर्देश के पालन में सिर्फ आबूनाले के अंदर लगे दो यूनिपोल के होर्डिंग को हटाया गया है। जबकि यूनिपोल उसी स्थान पर खड़ा है। पीएल शर्मा रोड और बच्चा पार्क चौराहे वाली रोड पर बड़े-बड़े होर्डिंग यूनिपोल पर अभी भी लगे हैं।
भवनों की छतों पर भी बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हैं। वहीं, कैंट क्षेत्र की तरफ बेगमपुल चौराहे पर यूनिपोल डिवाइडर पर लगा हुआ है। आबूलेन की तरफ भवनों की छतों पर होर्डिंग के बड़े-बड़े स्ट्रक्चर मौजूद हैं। ये होर्डिंग कभी भी आंधी-तूफान में तबाही का कारण बन सकते हैं।
शासन ने चौराहों की 50 मीटर परिधि में किसी भी प्रकार का प्रचार-प्रसार के विज्ञापन पट, होर्डिंग यूनिपोल लगाने पर प्रतिबंध किया है। जिसका पालन मेरठ में नहीं हो रहा है। बेगमपुल ही नहीं लगभग सभी चौराहों का हाल यही है।
आबूनाले में लगे दो यूनिपोल से होर्डिंग उतार दिए गए हैं। भवनों की छतों पर लगे होर्डिंग का सर्वे शुरू कराया है। भवन स्वामियों की जानकारी टीम ले रही है। एक-दो दिन में भवन स्वामियों को होर्डिंग हटाने का नोटिस जारी किया जाएगा। -प्रमोद कुमार, अपर नगर आयुक्त।
कैंट क्षेत्र में चौराहों के आसपास लगे यूनिपोल-होर्डिंग की जानकारी ली जाएगी। यदि प्रतिबंधित क्षेत्र में यूनिपोल-होर्डिंग लगाए गए हैं तो उन्हें हटवाया जाएगा। -राजेश जान, राजस्व अधीक्षक, कैंट बोर्ड।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।