Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: होमगार्ड के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 04:22 PM (IST)

    मेरठ के चिंदौड़ी गाँव में होमगार्ड जवान के 23 वर्षीय बेटे मनीष ने आत्महत्या कर ली। वह शराब का आदी था और रविवार रात अपने कमरे में गया था। सोमवार सुबह उसका शव पंखे से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलवाई जा रही है।

    Hero Image
    होमगार्ड के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, रोहटा। थाना क्षेत्र के चिंदौड़ी गांव में सोमवार सुबह होमगार्ड जवान के बेटे ने आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में पंखे के सहारे फंदे से लटका मिला। स्वजन ने कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को नीचे उतारा। दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिंदौड़ी निवासी देवेंद्र उपाध्याय रोहटा थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात हैं। उनका छोटा बेटा मनीष (23) शराब पीने का आदी था। रविवार देर रात मनीष फोन पर बात करते हुए घर आया और सीधे अपने कमरे में चला गया। स्वजन ने उसके लिए खाना रख दिया था। लेकिन, सोमवार सुबह काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो स्वजन को अनहोनी की आशंका हुई। खिड़की से झांककर देखा तो मनीष का शव रस्सी के सहारे फंदे से लटका था। यह देख स्वजन में चीख-पुकार मच गई।

    आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पहले स्वजन ने पोस्टमार्टम से इन्कार किया लेकिन पुलिस के समझाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भिजवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया और दोपहर को अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    थानाध्यक्ष नीरज कुमार बघेल ने बताया कि युवक के मोबाइल की काल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) निकलवाकर जांच की जा रही है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक मनीष तीन भाइयों में सबसे छोटा था।