कांवड़ मार्ग के चिकित्सा शिविरों में लगेंगे सांप-कुत्ता काटने के इंजेक्शन, सेनेटरी नेपकिन भी मिलेगी
मेरठ में कांवड़ यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नौ चिकित्सा शिविर लगाए हैं। यहाँ सांप काटने के इंजेक्शन बुखार की दवाएं और महिलाओं के लिए मुफ्त सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध हैं। सीएमओ ने शिविरों का निरीक्षण किया और डॉक्टरों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। आवश्यकतानुसार शिविरों की संख्या बढ़ाई जाएगी और अस्पतालों में बेड आरक्षित किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, मेरठ। कांवड़ नहर पटरी मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग के नौ चिकित्सा शिविर शुरू हो गए। यहां पर सांप-कुत्ता काटने पर इंजेक्शन भी लगाए जाएंगे। बुखार, उल्टी-दस्त से लेकर एंटी फंगल दवाएं भी मौजूद रहेंगी। इमरजेंसी में आक्सीजन सिलेंडर की सुविधा भी मिल सकेगी। महिलाओं के लिए प्रत्येक चिकित्सा शिविर में सेनेटरी नेपकिन भी उपलब्ध रहेगी।
शनिवार को सीएमओ डा. अशोक कटारिया ने कावंड़ नहर पटरी मार्ग पर शुरू हुए सभी चिकित्सा शिविरों का निरीक्षण किया। ये शिविर सलावा, कपसाड़, डाक बंगला सरधना, नानू पुल, भोला की झाल, जानी नहर पुल और सिवालखास सहित नौ स्थानों पर कांवड़ पटरी किनारे लगाए गए हैं।
सभी चिकित्सा शिविर में बेड, आक्सीजन सिलेंडर की सुविधा के साथ सभी प्रकार की दवाओं की उपलब्धता चेक की। सीएमओ ने ड्यूटी डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को मुस्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
सीएमओ ने बताया कि तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। अभी नौ चिकित्सा शिविर शुरू हुए हैं। जैसे-जैसे जरुरत बढ़ेगी वैसे-वैसे शिविरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। पूरा महादेव मार्ग पर जल्द चार चिकित्सा शिविर शुरू हो जाएंगे। कांवड़ यात्रियों में महिलाओं की संख्या काफी होती है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेनेटरी नेपकिन की सुविधा निश्शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। सभी चिकित्सा शिविरों से ये प्राप्त किए जा सकेंगे। जनपद के सभी थानों, पुलिस चौकी, कांवड़ यात्रा की ड्यूटी में तैनात अधिकारियों के वाहन में फर्स्ट एड बाक्स उपलब्ध कराया गया है। ताकि इमरजेंसी में तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
बरसात में सांप काटने और रास्ते में चलते वक्त आवारा कुत्तों के काटने के मामले आते हैं। कांवड़ यात्रियों को चिकित्सा शिविर में ही एंटी वेनम स्नैक और एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए जा सकेंगे। 108 एंबुलेंस लगभग 24 तैनात कर दी गई हैं।
जो आवश्यकता पड़ने पर कांवड़ यात्री को जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज के अस्पताल पहुंचाएंगे। कांवड़ मार्ग पर स्थित प्राइवेट अस्पताल और सरकारी अस्पतालों में कांवड़ वार्ड में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।