Meerut News: ढाई लाख रुपये के लेनदेन में किराना व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या, दोस्त पर आरोप
मेरठ के गंगानगर में ढाई लाख रुपये के लेनदेन को लेकर एक किराना व्यापारी की हत्या कर दी गई। परिवार ने व्यापारी के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है जिसके खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई गई है। मृतक मूलचंद त्यागी के बेटे ने बताया कि आजाद नामक दोस्त जिस पर ढाई लाख रुपये उधार थे शाम को उसे घर से बुलाकर ले गया था।

जागरण संवाददाता, मेरठ। गंगानगर में ढाई लाख रुपये के लेनदेन को लेकर किराना व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के स्वजन ने व्यापारी के दोस्त पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है।
गंगानगर एफ ब्लाक निवासी 55 वर्षीय मूलचंद त्यागी पत्नी अनीता और बेटे अतुल व अमित के साथ रहते है। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है। मूलचंद घर में ही किराना की दुकान चलाते हैं और बड़ा बेटा अतुल तलवार फैक्ट्री में वेल्डिंग का कार्य करता है।
छोटे बेटे अमित ने बताया कि बक्सर निवासी आजाद का उनके पिता से दोस्ती थी और वह अक्सर उनके घर आते रहते थे। मूलचंद के आजाद पर ढाई लाख रुपये उधार हैं। कुछ दिनों ने मूलचंद अपनी रकम लेने के लिए आजाद पर तकादा कर रहे थे।
मंगलवार शाम साढ़े छह बजे आजाद बाइक लेकर उनके घर आया और किसी से पैसे लाने की बात कहकर मूलचंद को अपने साथ ले गया। रात करीब आठ बजे मूलचंद की पत्नी अनीता ने फोन किया तो वह बंद आया। कई बार फोन करने के बाद जब मोबाइल बार-बार बंद आया तो स्वजन ने अनहोनी की आशंका जताते हुए गंगानगर थाने में तहरीर दी।
वहीं, दूसरी तरफ आजाद के पिता ने भी अपने बेटे के गुम होने की तहरीर दी। बुधवार दोपहर में पुलिस को गांव सिखेड़ा के जंगल में मूलचंद का शव पड़ा मिला। शव के गले में बेल्ट बंधी थी और शरीर पर चोट के निशान है।
पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया। इसके बाद पीड़ित अमित ने आजाद पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए गंगानगर थाने में तहरीर दी है।
थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार की तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।