Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: ई-रिक्शा को जबरन रोककर तीन युवकों ने की छात्रा से छेड़छाड़, चालक ने विरोध कि‍या तो उसे पीटा

    By Pankaj Tyagi Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Tue, 16 Dec 2025 06:01 AM (IST)

    Meerut News : मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में कालेज से लौट रही छात्रा के साथ बाइक सवार युवकों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट ...और पढ़ें

    Hero Image

     ई-रिक्शा रोककर छात्रा से छेड़छाड़ (प्रतीकात्‍मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मवाना (मेरठ)। मवाना थाना क्षेत्र में सोमवार को कालेज से पढ़कर ई-रिक्शा से घर लौट रही छात्रा के साथ बाइक सवार तीन युवकों ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा फलावदा रोड स्थित कालेज में बीए की छात्रा है। सोमवार को अपराह्न करीब चार बजे वह ई-रिक्शा से गांव लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से एक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवक आए और छात्रा पर अभद्र टिप्पणी करने लगे।

    आरोपितों ने ई-रिक्शा रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने ई-रिक्शा नहीं रोकी। पेट्रोल पंप के पास आरोपितों ने ई-रिक्शा को जबरन रोका और चालक के साथ मारपीट कर दी। साथ ही छात्रा के साथ भी अभद्रता की। शोर सुनकर आसपास के राहगीर और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

    भीड़ को आता देख आरोपित मौके पर अपनी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल छोड़ फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने बाइक कब्जे में ले ली। थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम जादौन ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जांच की जा रही है। इस संबंध में तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

    दुष्कर्म के आरोपित के घर कुर्की

    जागरण संवाददाता, शामली। कैराना में युवती से दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित मनदीप पुत्र अलमू लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपित के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। इसके बाद कुर्की की कार्रवाई की गई। पुलिस आरोपित के घर से समस्त समान उठाकर थाने ले गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस-पीएसी तैनात रही।