Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी समारोह में शुरू हुई दोस्ती दुष्कर्म की वारदात पर खत्म, आरोपित ने युवती के वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी

    By Sanjeev Kumar Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Tue, 23 Dec 2025 02:47 PM (IST)

    Meerut News : मेरठ में एक युवती ने एसएसपी कार्यालय में एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। युवती के अनुसार आरोपित ने शादी ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम (मेरठ)। एक युवती ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोपित प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। युवती का आरोप है कि उसका प्रेमी चार वर्ष से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। कपतान ने कंकरखेड़ा थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंकरखेड़ा थाना खेत्र में एक गांव निवासी युवती ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह चार वर्ष पूर्व अपनी रिश्तेदारी के एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। जहां उसकी मुलाकात जानी थाना खेत्र के एक युवक से हुई थी।

    युवक और युवती के बीच बातचीत हुई तो दोनों ने एक दूसरे को अपना मोबाइल नंबर सौंपा। जिसके बाद लगातार बातों का सिलसिला शुरू हो गया। दोनों ने कई जगहों पर मुलाकात भी की। आरोप है कि युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बंनाए।

    युवती ने अपने प्रेमी से एक महीने पूर्व शादी करने को कहा तो उसने उसकी अश्लील वीडियो व फोटो दिखाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। आरोप है कि 21 दिसबर को आरोपित प्रेमी ने वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उसको एक होटल में बुलाया और दुष्कर्म किया। पूरे प्रकरण में थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

    विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

    मेरठ। ब्रह्मपुरी के माधवपुरम निवासी इकरा ने बताया कि उसका निकाह दानिश पुत्र इकरामुद्दीन निवासी ग्राह देहरा धौलाना हापुड़ से हुआ था। ससुरालजन ने एक लाख रुपये नकद और एक इलेक्ट्रिक स्कूटी लाने को कहा।
    छह नवंबर को पति दानिश, ससुर इकरामुदीन, सास आसमां, चचिया ससुर फखरूदीन, ननद दानिस्ता, चांद बेबी, गुलफशा ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने थाना ब्रह्मपुरी को रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया।