Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर 45.83 लाख ठगे, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 08:59 PM (IST)

    मेरठ के भावनपुर में एक युवक को जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर 45.83 लाख रुपये की ठगी हुई। कोर्ट के आदेश पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर् ...और पढ़ें

    Hero Image
    जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर 45.83 लाख ठगे।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। भावनपुर स्थित अब्दुल्लापुर के युवक से जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर 45.83 लाख की रकम हड़प ली। धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर ठगी करने वाले दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब्दुल्लापुर निवासी तैमूर अली ने बताया कि हापुड़ के गांव अठसैनी निवासी जीशान से उनकी जान-पहचान थी। जीशान एशियन प्रापर्टी ग्रुप में काम करता है। जीशान ने बताया कि गौतमुबद्धनगर के जेवर में छह बीघा जमीन काफी सस्ती मिल रही है। एयरपोर्ट बनने के बाद रेट काफी बढ़ जाएंगे।

    वर्ष 2022 में जीशान ने उनकी मुलाकात मोहसिन से दिल्ली के शाहीन बाग स्थित उसके कार्यालय पर कराई। बताया कि एशियन प्रापर्टी ग्रुप के मालिक मोहसिन हैं। दोनों ने तैमूर अली को विश्वास में लेकर जेवर की विमान विहार कालोनी में एक हजार गज जमीन का सौदा 60 लाख में किया। तय हुआ कि वह 60 लाख रुपये दो साल में देंगे और 30 लाख रुपये देने पर बैनामा किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न तिथियों में 37.83 लाख आरोपितों के खाते में डाल दिए। आठ लाख मोहसिन को नकद दिए।

    इसके बाद भी आरोपित बैनामा करने में टाल-मटोल करते रहे। बाद में पता चला कि जिस जमीन का उन्होंने सौदा किया था। वह मोहसिन के नाम नहीं है। तब आरोपितों से रकम की मांग की। उन्होंने रकम देने से इन्कार कर दिया। साथ ही कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

    अपर साख्यिकीय अधिकारी की स्कूटी चोरी

    मेडिकल थाना क्षेत्र में विक्टोरिया गार्डन से महिला अपर साख्यिकीय अधिकारी की स्कूटी चोरी कर ली गई। जेल चुंगी बलवंत नगर स्थित उप निदेशक (अर्थ एवं संख्या) कार्यालय में पुष्पा वर्मा महिला अपर साख्यिकीय अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। विक्टोरिया गार्डन में द्वितीय तल पर उनका फ्लैट है। मंगलवार सुबह वह कार्यालय जाने के लिए निकली तो भूतल पर खड़ी उनकी स्कूटी वहां नहीं मिली। उसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। जांच में सामने आया कि स्कूटी चोरी हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।