Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DM का नाम लेकर पैसे मांग रहा था ये शख्स, बोला- 9 लाख का आएगा चेक

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 07:47 PM (IST)

    मेरठ में एक युवक ने खुद को डीएम कार्यालय का कर्मचारी बताकर एक महिला से सात हजार रुपये की मांग की। महिला के चचिया ससुर ने जांच की तो पता चला कि आरोपी फर्जी है। पीड़िता ने नौचंदी थाने में अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

    Hero Image
    डीएम का कर्मचारी बताकर महिला से मांगे सात हजार रुपये

    जागरण संवाददाता, मेरठ। एक युवक ने खुद को डीएम कार्यालय में कर्मचारी बताकर एक महिला से सात हजार रुपये की मांग की। महिला ने मामले की जानकारी अपने चचिया ससुर को दी। चचिया ससुर ने डीएम कार्यालय में पहुंचकर मामले की जांच की तो आरोपित फर्जी निकला। पीड़ित ने नौचंदी थाने में आरोपित मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौचंदी के एल-ब्लाक शास्त्रीनगर निवासी बृजपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मूलरूप से जानी थाना क्षेत्र के गांव जिठौली का रहने वाला है। गांव में उनका भतीजा नीरज पूनिया अपनी पत्नी मानसी के साथ रहता है। नीरज एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।

    आरोप है कि गत 30 मई को ग्राम प्रधान विनोद कुमार उनके घर पहुंचा और मानसी का मोबाइल नंबर लेकर किसी अज्ञात व्यक्ति को दिया। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने मानसी के मोबाइल पर फोन कर खुद को डीएम कार्यालय के कमरा नंबर तीन में बैठने की बात कही और अपना नाम संतोष बताया।

    कालर ने नीरज के नौ लाख रुपये का पीएफ का चेक आने की बात कही। जिसकी एवज में सात हजार रुपये की मांग की। मानसी ने इस बारे में अपने चचिया ससुर बृजपाल को बताया तो उन्होंने डीएम कार्यालय पहुंचकर संतोष के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि इस नाम का कर्मचारी यहां नहीं है।

    थाना प्रभारी इलम सिंह का कहना है कि आरोपित का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया गया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।