कहीं कांवड़ मार्ग के होटलों के खाने में लहसुन-प्याज तो नहीं? रेस्तरां खंगालने आ रही है टीम
मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान खाद्य विभाग ने लहसुन-प्याज रहित भोजन सुनिश्चित करने के लिए कई रेस्तरां की जांच की। जिलाधिकारी के आदेशानुसार उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। नेशनल हाईवे-58 पर स्थित दुकानों की जांच की गई और संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। शिकायतों के आधार पर दिल्ली रोड पर विशेष अभियान चलाया जाएगा।
जागरण संवाददाता, मेरठ। कांवड़ मार्ग पर लहसुन-प्याज युक्त खाना तो नहीं बनाया जा रहा है। चेकिंग के लिए शुक्रवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीमों ने 10 से 15 रेस्तरां पर पहुंचकर जांच की। हालांकि किसी भी रेस्तरां पर प्याज-लहसुन वाला खाना नहीं मिला है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी ने आदेश दिया था कि लहसुन-प्याज वाला खाना यदि कांवड़ मार्ग पर बनता मिले तो रेस्तरां मालिक के खिलाफ सीधे मुकदमे की कार्रवाई की जाए। शुक्रवार को विभाग की 10 से अधिक टीम रेस्तरां, ढाबे, खोखे आदि पर चेकिंग के लिए निकली थी।
अधिकतर नेशनल हाईवे-58 पर स्थित दुकानों, रेस्तरां को चेक किया गया। करीब 15 स्थानों पर चेकिंग की गई। सभी संचालकों को निर्देश दिए गए है कि कांवड़ यात्रा के दौरान लहसुन और प्याज वाला खाना नहीं बनाना है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कि शनिवार से उन दुकानों, रेस्तरां से नमूने उठाए जाएंगे, जिनकी शिकायत मिल रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली रोड की कुछ दुकानों, रेस्तरां की शिकायत मिल रही है। शनिवार को दिल्ली रोड पर अभियान चलाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।