Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCSU Meerut: खेल कोटे की पहली कटआफ जारी, बुधवार से एडमिशन, पीएचडी प्रवेश परीक्षा में आवेदन तिथि बढ़ी

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2022 08:02 PM (IST)

    CCSU Admission चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने 30 सितंबर तक बढ़ाई पीएचडी प्रवेश परीक्षा में आवेदन की तिथि। इस बीच विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पहली कटआफ में चयनित 83 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है। बुधवार से एडमिशन शुरू होंगे।

    Hero Image
    CCSU Meerut चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय खेल कोटे से प्रवेश के लिए कटआफ जारी कर दी है।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। CCSU Admission मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से परिसर और कालेजों में खेल कोटे से प्रवेश कराने वाले खिलाड़ियों की पहली कटआफ जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पहली कटआफ में चयनित 83 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवेश कंफर्म करना अनिवार्य

    यह कटआफ विश्वविद्यालय परिसर में 15 से 19 सितंबर तक आयोजित ट्रायल के आधार पर जारी की गई है। इसमें बीपीईएस, बीएससी फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकृत और फिजिकल टेस्ट पाठ्यक्रमों में प्रवेश होंगे। सीसीएसयू परिसर और कालेजों में बुधवार 21 सितंबर से 23 सितंबर तक प्रवेश होंगे। 23 तक प्रवेश लेने वाले खिलाड़ियों का प्रवेश कंफर्म करना अनिवार्य है।

    तैयार रखें सभी कागजात

    प्रवेश लेने के लिए सभी खिलाड़ी अपनी लागिन आइडी व पासवर्ड से अपना पंजीकरण फार्म और आफर लेटर डाउनलोड करेंगे। पंजीकरण फार्म और आफर लेटर के साथ अपने शैक्षिक प्रमाण, आरक्षण संबंधी प्रमाण, मूल निवास, आधार आदि सभी प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रति के साथ सीसीएसयू परिसर के विभाग या कालेजों में प्रवेश के लिए संपर्क करेंगे। मूल प्रमाण पत्र भी दिखाने के लिए साथ रखें। प्रथम वरीयता सूची में सीट आवंटित होने के बाद भी यदि कोई खिलाड़ी प्रवेश नहीं ले सकेंगे तो ऐसे खिलाड़ियों को ओपन कटआफ में ही प्रवेश का मौका मिलेगा।

    71 बालक, 13 बालिका

    सीसीएसयू की ओर से जारी पहली कटआफ में चयनित 83 खिलाड़ियों में से 71 बालक और 13 बालिका खिलाड़ी हैं। इनमें से बीए के लिए 70, बीकाम के लिए छह, बीएससी-एजी के लिए छह और बीएससी के लिए एक खिलाड़ी पंजीकृत है।

    महिला पीजी कालेज जीबी नगर में कल से भरें परीक्षा फार्म

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर गौतमबुद्धनगर में बीवाक-तीन वर्षीय छह सेमेस्टर, मेडिकल लैब एवं मोलेकुलर डायग्नोस्टिक टेक्नोलाजी, एयरलाइन, टूरिज्उ एवं हास्पिटल मैनेजमेंट के छठे सेमेस्टर सत्र 2019-22 के छात्रों की मुख्य परीक्षा फार्म भरने की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। आनलाइन परीक्षा फार्म 22 सितंबर से भरे जाएंगे। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 28 सितंबर है। भरे हुए परीक्षा फार्म 29 सितंबर तक कालेजों में जमा कराने हैं। 30 सितंबर तक कालेजों को छात्रों के फार्म विश्वविद्यालय में जमा कराने हैं।