Meerut News: ओला कैब के नाम पर फर्जी ओला नेटवर्क चलाने वाले दो गिरफ्तार, काफी दिनों से चल रहा था खेल
मेरठ में ओला कैब के नाम पर चल रहे एक बड़े फर्जीवाड़े का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह ओला के समानांतर नकली नेटवर्क चला रहा था और बुकिंग कॉल्स को अपने नेटवर्क पर ट्रांसफर कर रहा था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और कई गाड़ियां जब्त की हैं। एसएसपी ने बताया कि यह मामला लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। शहर में ओला कैब के नाम पर चल रहा बड़ा फर्जीवाड़ा पुलिस ने पकड़ा है। ओला कैब के सामांतर इन लोगों ने अपना फर्जी ओला नेटवर्क तैयार कर लिया था। ओला के नाम पर आने वाले बुकिंग काल को यह गिरोह नेटवर्क पर ट्रांसफर कर संचालित कर रहे थे। एक शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की तो हड़कंप मच गया। लोगों खासकर महिलाओं की सुरक्षा को इससे बड़ा खतरा था।
पुलिस ने लंबे होमवर्क के बाद फर्जी ओला नेटवर्क से जुड़े दो लोगों को पकड़कर कई गाड़ियों को कब्जे में लिया है। दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है। दिन भर क्राइम ब्रांच, कई थानों की पुलिस व अधिकारी दोनों आरोपितों से पूछताछ में जुटे रहे।
बताया जा रहा है कि शहर में चल रही ओला कैब की गाड़ियों के सामांतर कुछ लोगों ने अपना एक नेटवर्क तैयार किया। इससे जुड़े लोगों मेंं कुछ पहले ओला कैब नेटवर्क से जुड़े थे। किसी कारण वह ओला कैब से अलग हो गए। नेटवर्क पर उनकी गाड़ी का नंबर होने पर वह बुकिंग की जानकारी उन्हें मिलती रही। ओला पर बुकिंग आने पर यह लोग अपनी गाड़ी लेकर बुकिंग करने वाले के पास पहुंच जाते थे।
बताया जाता था कि जो गाड़ी बुक की है, उसे लेकर वह तकनीकी दिक्कत बता देते थे। बुकिंग का रुपया सीधे अपने नेटवर्क पर ले लेते थे। पुलिस अधिकारियों की माने तो एक व्यक्ति ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद जांच की तो इस फर्जीवाड़े का पता चला। पुलिस ने इस फर्जी नेटवर्क दो युवकों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस बाकी लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि दोनों आरोपितों से अभी पूछताछ की जा रही है। यह मामला फर्जीवाड़े से ज्यादा लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले को बारीकी से जांच कर इससे जुड़े लोगों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।