Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: पॉलिटेक्निक की परीक्षा देते पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी, 25 हजार रुपयों में तय हुई थी डील

    By sanjeev Kumar JainEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 16 Jul 2023 08:53 PM (IST)

    परीक्षा के दौरान सचल दस्ते ने चेकिंग के दौरान परीक्षा देते मुन्ना भाई को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान हिमांशु श्रीवास्तव पुत्र मुन्नू निवासी डुमरियागंज जिला सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है। वहीं कॉलेज की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। कॉलेज से मिली तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

    Hero Image
    पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

    सरधना, जागरण टीम: पॉलिटेक्निक की परीक्षा में चेकिंग के दौरान सचल दस्ते ने फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरधना थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि मेरठ स्थित डीएन पॉलिटेक्निक कॉलेज के बीटीई के छात्रों का परीक्षा केंद्र सरधना के कपसाड़ गांव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बनाया गया था। रविवार को द्वितीय पाली में फार्मास्युटिकल केमेस्ट्री की परीक्षा चल रही थी। 

    सचल दस्ते ने चेकिंग के दौरान पकड़ा

    परीक्षा के दौरान सचल दस्ते ने चेकिंग के दौरान परीक्षा देते मुन्ना भाई को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान हिमांशु श्रीवास्तव पुत्र मुन्नू निवासी डुमरियागंज जिला सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है। वहीं, कॉलेज की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। 

    पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह खिरवा जलालपुर गांव निवासी रणविजय प्रताप पुत्र राधेश्याम की जगह परीक्षा दे रहा था। मुख्य अभ्यर्थी रणविजय ने आरोपी को 25 हजार रुपयों में डील कर अपने स्थान पर परीक्षा देने को तैयार किया था। आराेपित रणविजन ने उसे पहली परीक्षा देने से पहले पांच हजार रुपये दिए थे। बाकी की रकम दो परीक्षा होने के बाद देनी थी। 

    फर्जी परीक्षार्थी के रहने व खाने की व्यवस्था भी आरोपी रणविजय ने की हुई थी। वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कॉलेज से मिली तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।