UP Police: मेरठ पुलिस की देर रात बदमाशों से मुठभेड़, चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दो दुकानदार भी पकड़े
कंकरखेड़ा पुलिस ने दून हाईवे पर मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश में घायल हो गया। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दो दुकानदारों को भी पकड़ा है। बदमाशों के पास से हथियार और चोरी का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने पांच वारदातों का खुलासा किया है

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। कंकरखेड़ा पुलिस की दून हाईवे स्थित एलआइसी कट के पास एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई। तमंचे से बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लगने से वह घायल हो गया। जिसका पुलिस ने उपचार कराया।
वहीं पुलिस ने घायल बदमाश के दो अन्य साथी भी धर दबोचे। तीनों बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने दो दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया है, जो बदमाशों से लूट व चोरी के मोबाइल खरीदते थे। पुलिस ने पांच वारदातों का राजफाश किया है।
सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि कंकरखेड़ा क्षेत्र में काफी दिनों से कभी दुकानों के ताले तोड़कर चोरी तो खिर्वा रोड पर एक महिला से कुंडल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी।
बुधवार रात को थाना पुलिस टीम दून हाईवे स्थित एलआइसी कट के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने दो बाइकों पर सवार तीन युवकों को आता देखा। पुलिस ने उनको रूकने का इशारा किया तो वह यूटर्न लेकर भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा।
पूछताछ में तीनों की पहचान पवन निवासी कासमपुर कंकरखेड़ा, मयंक तिवारी निवासी लाला मोहम्मदपुर कंकरखेड़ा और संजू निवासी गली-नौ कासमपुर कंकरखेड़ा के रूप में हुई, जो कई दुकानों के शटर उखाड़ व ताले तोड़कर चोरी करने व महिला से कुंडल लूट की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस शातिर पवन को उसकी निशानदेही पर एलआइसी मैदान की झाड़ियों में छिपाए गए बोरे को तलाश करने गई, जहां मौका पाकर पवन ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया, वह बाल-बाल बचे। जबावी कार्रवाई में पुलिस की गोली पवन के पैर में लगी, जिससे वह वहीं गिर गया।
घायल का उपचार कराया गया। इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि तीनों बदमाशों से पूछताछ और निशानदेही पर पुलिस टीम ने अंतरिक्ष मित्तल निवासी गली-13 कासमपुर और आयुष तिवारी निवासी गली-चार कासमपुर को गिरफ्तार किया है।
अंतरिक्ष मित्तल और आयुष दुकानदार हैं, जो तीनों बदमाशों से चोरी व लूट के मोबाइल खरीदकर उन्हें आगे बेच देते थे। बदमाशों से दो बाइक, छह मोबाइल, एक तमंचा 315 बोर, 14.500 रुपये व अन्य सामान बरामद हुआ है।
बदमाशों का अपराधिक इतिहास
इंस्पेक्टर ने बताया कि पवन शातिर किस्म का बदमाश है, जिस पर कंकरखेड़ा, सदर बाजार, टीपीनगर, दौराला, कंकरखेड़ा, में चोरी, लूट और गैंगस्टर के 18 केस दर्ज हैं। वहीं मयंक, संजू, अंतरिक्ष व आयुष पर भी कंकरखेड़ा व दौराला थाने में केस दर्ज नौ केस दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।