Meerut News: ओवरटेक किया तो चालक को बेरहमी से पीटा, लाठी डंडों से तोड़ दी कार
मेरठ के गढ़ रोड पर नशे में धुत कार सवारों ने ओवरटेक करने पर एक कार को रोका और चालक व उसके साथी को पीटा। आरोपियों ने कार के शीशे तोड़ दिए और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। गढ़ रोड पर नशे में धुत कार सवारों को दूसरी कार के ओवरटेक करना पसंद नहीं आया। उन्होंने तेजगति से कार दौड़ाकर ओवरटेक करने वाली कार को रोक लिया। कार चालक व उसे साथी को नीचे उतारा और बेरहमी से पीटा। भागकर उन्होंने जान बचाई।
आरोपितों ने कार के सारे शीशे तोड़ दिए। कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तहरीर पर पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपित कार चालकों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए है।
घटना सोमवार रात 11 बजे की है। सचिन चौहान पुत्र कंवरपाल निवासी नेहरूनगर फूलबाग कालोनी अपने साथी संग कार से जा रहा था। वैशाली कालोनी के पास आगे जा रही कार को चालक लापरवाही से चला रहा था। सचिन ने कार को आगे निकाल लिया।
वह कुछ दूर ही पहुंचा था कि आगे जा रही कार ने ओवरटेक कर कार को उसकी कार के आगे खड़ी कर दी। कार से पांच-छह युवक उतरे। उन्होंने सचिन व उसके साथी से गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्हें कार से नीचे उतार लिया ओर पीटना शुरू कर दिया।
सभी लोग शराब के नशे में धुत थे। सचिन ने बताया कि वह किसी तरह आरोपितों से छूटकर भाग आए। आरोपितों ने लाठी डंडों से कार के शीशे तोड़ दिए और कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। आसपास के लोगों के आने पर आरोपित कार में सवार होकर फरार हो गए।
मारपीट व कार में तोड़फोड़ की घटना पास के ही एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सचिन ने डायल-112 को सूचना दी। पुलिस ने फुटेज कब्जे में ली। सचिन ने थाना नौचंदी पर घटना की तहरीर दी है। पुलिस आरोपितों व उनकी कार की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।