Meerut: सरकारी कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड, ड्यूटी के दौरान नहीं पहन सकेंगे रंग-बिरंगे जींस और टी-शर्ट
जिले के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों और तहसील कर्मचारियों के कार्यालय में टी-शर्ट एवं जींस तथा रंग बिरंगे कपड़े पहनने पर रोक लगा दी गई है। आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने का आदेश भी अधीनस्थ अधिकारियों को दिया गया है। पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा था कि विभिन्न कार्यालय के कर्मचारी जींस और टी-शर्ट के साथ रंग बिरंगे कपड़े पहन कर आ रहे थे।

मेरठ, जागरण संवाददाता। जिले के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों और तहसील कर्मचारियों के कार्यालय में टी-शर्ट एवं जींस तथा रंग बिरंगे कपड़े पहनने पर रोक लगा दी गई है। डीएम दीपक मीणा ने यह आदेश जारी किया है। आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने का आदेश भी अधीनस्थ अधिकारियों को दिया गया है।
पिछले कुछ समय से यह देखने में आ रहा था कि कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालय के कर्मचारी जींस और टीशर्ट के साथ ही रंग बिरंगे कपड़े पहन कर आ रहे थे। जिस पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पूर्व में भी आदेश जारी किया था।
उनके आदेश के बावजूद कर्मचारियों ने कार्यालय में उपस्थिति के दौरान जींस और टीशर्ट के साथ ही रंग बिरंगे कपड़े पहनना अभी तक जारी रखा। जिस पर अब डीएम दीपक मीणा ने कड़ी नाराजगी जताई है। साथ ही 3 अगस्त को अब यह आदेश जारी किया है। यह आदेश शुक्रवार को सभी अधिकारियों को भेजा गया है।
आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय व तहसील के कतिपय कर्मचारी जींस, टी-शर्ट एवं अन्य वेशभूषा में कार्यालय आ रहे हैं, जबकि इस बारे में उनके द्वारा पूर्व में भी कई बार निर्देशित किया गया है।
इसके बावजूद कर्मचारियों द्वारा आदेश का पालन नहीं किया गया है। उन्होंने आदेश जारी किया है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय व तहसील कार्यालय में जींस, टीशर्ट एवं अन्य रंग-बिरंगी वेशभूषा में कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। इसकी बजाय सामान्य ड्रेस (फॉर्मल ड्रेस) में ही कार्यालय में अब उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
आदेश के पालन के लिए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नगर, वित्त एवं राजस्व व एडीएमएलए, नगर मजिस्ट्रेट, मेरठ ,मवाना व सरधना एसडीएम और तहसीलदार तथा प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के आदेश भी दिए हैं। उधर, शुक्रवार को आदेश जारी होते ही कर्मचारियों में भी हलचल शुरू हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।