Meerut News: फर्जी चोरी का राजफाश करने पर दरोगा के खिलाफ एडीजी ऑफिस पर प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप
भवननपुर थाना क्षेत्र के कृष्ण एंक्लेव में 22 फरवरी को हुई चोरी का अब्दुल्लापुर चौकी प्रभारी द्वारा फर्जी राजफाश करने के खिलाफ पीड़ितों ने एडीजी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए। केस से पीछा छुड़ाने पर फर्जी राजफाश करने का आरोप लगाया। एडीजी से पीड़ित ने इस मामले की दोबारा जांच कर कर चोरों को पकड़ने एवं माल बरामद करने की मांग की।

जागरण संवाददाता, मेरठ। भवननपुर थाना क्षेत्र के कृष्ण एंक्लेव में 22 फरवरी को हुई चोरी का अब्दुल्लापुर चौकी प्रभारी द्वारा फर्जी राजफाश करने के खिलाफ पीड़ितों ने एडीजी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए। केस से पीछा छुड़ाने पर फर्जी राजफाश करने का आरोप लगाया।
एडीजी से पीड़ित ने इस मामले की दोबारा जांच कर चोरों को पकड़ने एवं माल बरामद करने की मांग की। एडीजी ने पीड़ितों को फिर से जांच कराने और चोरों का पता लगाने का आश्वासन दिया है। कृष्णा एंक्लेव में 22 फरवरी को मुनीश कुमार शर्मा के यहां चोरों ने ताला तोड़कर दो लाख की नकदी एवं लाखों की सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए थे। इसकी रिपोर्ट थाना भावनपुर पर दर्ज कराई गई थी।
अब्दुल्लापुर चौकी प्रभारी सेशम सिंह को इस मामले की जांच दी गई थी। चौकी प्रभारी ने इस मामले का राजफाश एक माह पूर्व करने का दावा किया। आरोपितों से कोई माल बरामद नहीं किया। पीड़ित परिवार चोरी के राजफाश से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने राजफाश के बाद माल बरामद करने की मांग की थी। दरोगा के कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्होंने एसएसपी ऑफिस पर भी प्रदर्शन कर फिर से जांच कर चोरों को पकड़ने व माल बरामद करने की गुहार की थी।
एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई एसपी देहात को आदेश दिया था। मंगलवार को पीड़ित परिवार एडीजी कार्यालय पहुंचा और उसने अब्दुल्लापुर के दरोगा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि दरोगा संगीन मामलों से पीछा छुड़ाने के लिए फर्जीवाड़ा कर रहे हैं और उनकी कार्यप्रणाली ठीक नहीं है। एडीजी ने पीड़ित परिवार की बात सुनी और आश्वासन दिया कि इस मामले की निष्पक्ष पुनः जांच कर कर चोरी का राजफाश कर माल बरामद किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।