बरेली में गिरफ्तार अमान और महफूज से मिला अंतर्राज्यीय साइबर ठग अलाउद्दीन का कनेक्शन, 25 हजार का इनाम है
मेरठ पुलिस से बरेली पुलिस ने संपर्क किया है क्योंकि अंतरराज्यीय साइबर ठग अलाउद्दीन मलिक का संबंध बरेली में पकड़े गए अमान और महफूज से पाया गया है। अलाउद्दीन 250 से ज्यादा लोगों के खातों में साइबर ठगी की रकम डलवा चुका है जिसे बाद में उमर पेट्रोल पंप के खाते में ट्रांसफर किया गया। पुलिस अलाउद्दीन की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। अंतरराज्यीय साइबर ठग अलाउद्दीन मलिक का बरेली में पकड़े गए अमान और महफूज से कनेक्शन मिलने के बाद वहां की पुलिस ने मेरठ पुलिस से संपर्क किया है। अमान और महफूज भी रिटायर्ड फौजी प्रदीप सिंह के साथ मिलकर खातों में साइबर ठगी की रकम डलवाते हैं।
लखनऊ एसटीएफ और बरेली पुलिस अलाउद्दीन की भी धरपकड़ कर सकती है। उसके पिता और भाई से भी एसटीएफ लखनऊ पूछताछ कर सकती है। अलाउद्दीन 250 से ज्यादा लोगों के खातों में साइबर ठगी की रकम डलवा चुका है। उसके बाद उक्त रकम को उमर पेट्रोल पंप के खाते में स्थानांतरण कर निकाला गया।
बरेली पुलिस और लखनऊ एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई के तहत बरेली में तीन साइबर ठगों को पकड़ा है, जो साइबर ठगी करने वाले को अपना बैंक खाता बेचते थे। अलाउद्दीन भी साइबर ठगी की रकम डलवाने के लिए 250 से ज्यादा बैंक खाते खोल चुका है।
इसमें भेजी गई रकम को हापुड़ रोड स्थित उमर पेट्रोल पंप के खातों में ट्रांसफर कर निकाला गया है। उसके बाद अभी तक पुलिस अलाउद्दीन मलिक को पकड़ नहीं पाई। उसका वारंट जारी हो चुका है। अलाउद्दीन को संरक्षण देने वाले उसके पिता कय्यूम और भाई नदीम को भी आरोपित नहीं बनाया गया। अलाउद्दीन के भाई नदीम के साथ लोहियानगर थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों की पार्टी करते हुए वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो चुकी है।
तब भी पुलिस अलाउद्दीन और उमर पेट्रोल पंप के मालिक को नहीं पकड़ पाई है। डीआइजी कलानिधि नैथानी के आदेश पर अलाउद्दीन के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया। जांच में यहां तक सामने आया है कि अलाउद्दीन ने साइबर ठगी की रकम से बिजली बंबा मार्ग पर करोड़ों की जमीन खरीद ली है।
अलाउद्दीन दुबई में बैठकर साइबर ठगी करता है। उसके चार साथियों को लिसाड़ीगेट पुलिस पकड़कर जेल भेज चुकी है। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि अलाउद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेजने के आदेश लिसाड़ीगेट पुलिस को दिए गए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।