दुकान के बाहर SSP ने ऐसा क्या देख लिया जो एकदम हो गया माथा गर्म, चौकी इंचार्ज को तुरंत किया सस्पेंड
मेरठ में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। गढ़ रोड पर शराब की दुकान के सामने भीड़ मिलने पर एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया। पुलिस ने शराब पीने वालों को चेतावनी दी और चालान भी काटे। कप्तान ने चेकिंग में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
जागरण संवाददाता, मेरठ। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ छह घंटे का अभियान चलाया गया। रात आठ बजे कप्तान डा. विपिन ताडा भी कार में सवार होकर चेकिंग पर निकल पड़े।
नौचंदी थाने की फूलबाग कालोनी चौकी क्षेत्र में गढ़ रोड पर शराब की दुकान के साथ बड़ी संख्या में भीड़ जमा थी। लोग ठेके के सामने ही शराब के जाम छलका रहे थे। एसएसपी ने गढ़ रोड का नजारा देखते हुए थाना प्रभारी से लेकर सीओ तक को तलब कर लिया। उसके बाद चौकी इंचार्ज को वायरलैस सेट से सस्पेंड कर दिया।
एसएसपी डाक्टर विपिन ताडा ने बताया कि अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए बुधवार की शाम पांच बजे से नौ बजे तक सड़क पर शराब पीने और यातायात नियमों को पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
सभी थाना प्रभारी, सर्किल के सीओ और चौकी इंचार्ज को अपने अपने प्वाइंट पर चेकिंग के आदेश दिए गए। साथ ही शराब की दुकानों के सामने गाडी में बैठकर शराब पीने वालों पर भी रोक लगाने के आदेश दिए। उसके बाद कप्तान ने नौ से 11 बजे तक चेकिंग का समय बढ़ा दिया।
पुलिस ने 120 लोगों को शराब पीने पर चेतावनी दी है, जबकि शराब के नशे में मिलने वाले 42 लोगों का चालान किया गया। साथ ही यातायात के नियम तोड़ने वाले 292 लोगों के चालान किए गए है। 82 वाहनों को सीज कर दिया गया।
रात को करीब आठ बजे कप्तान डा. विपिन ताडा भी चेकिंग के लिए निकले। बंगले से कप्तान पुलिस लाइन होते हुए सीताराम पुलिया से गाधी आश्रम चौराहा होते हुए गढ़ रोड पर पहुंचे। वहां से सेंट्रल मार्केट जाते समय गढ़ रोड पर फूलबाग चौकी एरिया में शराब की दुकान के सामने बड़ी संख्या में शराबियों की भीड़ लगी थी।
कप्तान ने भीड़ को देखते ही चौकी इंचार्ज मुकुल चौधरी को वायरलैस सेट पर ही सस्पेंड कर दिया है। उसके बाद सेंट्रल मार्केट में पहुंचकर सीओ अभिषेक तिवारी और इंस्पेक्टर ईलम सिंह को तलब कर चेकिंग की जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि चेकिंग में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सीधे कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।