Meerut News: ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे सिपाही की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
बागपत जिले के टीकरी निवासी पुलकित 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में तैनात थे। मंगलवार को वह अलीगढ़ से ट्रेन में सवार होकर कैंट स्टेशन पर उतरे। इसके बाद कंकरखेड़ा में अपनी बहन से मिलने जा रहे थे। वह बतौर कांस्टेबल तैनात हैं।

मेरठ, जागरण संवाददाता। ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन पार कर रहे पीएसी के सिपाही की जनशताब्दी की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने स्वजन व पीएसी कमांडेंट को हादसे की जानकारी दे दी है।
38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में थी तैनाती
बागपत जिले के टीकरी निवासी पुलकित 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में तैनात थे। मंगलवार को वह अलीगढ़ से ट्रेन में सवार होकर कैंट स्टेशन पर उतरे और कंकरखेड़ा में अपनी बहन कोमल से मिलने जा रहे थे, जो सीओ कैंट की पेशी में बतौर कांस्टेबल तैनात हैं। उसके जीजा अजय कुमार हस्तिनापुर थाने में हेडकांस्टेबल हैं।
जनशताब्दी की लगी साइड
शाम करीब पांच बजे रेलवे लाइन पार करते समय दिल्ली से देहरादून जा रही जनशताब्दी की साइड लगने से वह उछलकर पटरी के समीप खंभे से टकरा गए और दस फीट दूर जाकर गिरे। उनकी मौके पर मौत हो गई। जीआरपी थाना प्रभारी के मुताबिक पुलकित ने ईयरफोन लगा रखा था इसलिए उन्हें ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलकित 2019 में पीएसी में भर्ती हुए थे। उनकी पहली तैनाती अलीगढ़ में चल रही थी। एक सप्ताह पहले ही बहन कोमल ने बेटे को जन्म दिया है। इसलिए बहन से मिलने आए थे।
- - - -
शादी समारोह में गया था परिवार, चोरों ने मकान का ताला तोड़कर की लाखों की चोरी
मेरठ, जागरण संवाददाता। श्यामनगर में बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर निवासी फारूक का कपड़े का काम है। मंगलवार दोपहर फारूख परिवार को लेकर शादी समारोह में गया था। तभी अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर मकान में घुस गए। आरोपित मकान से हजारों की नगदी व लाखों रूपये के जेवरात लेकर चले गए। देर शाम फारूख घर लौटे तो मकान में बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग आ गए। दिनदहाड़े क्षेत्र में चोरी की घटना से नाराज लोगों ने हंगामा कर दिया। इतने में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन देकर शांत कराया। लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना स्थल के आसपास की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।