Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम के साथ बदला बीमारियों का ट्रेंड, गला संक्रमण और पेटदर्द के मरीज बढ़े

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 02:16 PM (IST)

    मेरठ में मौसम बदलने के साथ बीमारियों का ट्रेंड बदल गया है। अब उल्टी-दस्त गले के संक्रमण और पेट दर्द के मरीज बढ़ रहे हैं। मच्छर जनित रोग भी सामने आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या कम रही लेकिन लेप्टोस्पाइरोसिस के मामले बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों ने ताजा भोजन करने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।

    Hero Image
    मौसम के साथ बदला बीमारियों का ट्रेंड, गला संक्रमण और पेटदर्द के रोगी बढ़े

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मई से जुलाई तक बदलते मौसम के बीच बीमारियों का ट्रेंड भी बदल रहा है। मई-जून में लू लगने, डिहाइड्रेशन के मरीज ज्यादा थे। अब उल्टी-दस्त, गले के संक्रमण, पेटदर्द के मरीज अधिक हैं। मच्छरजनित बीमारियां मलेरिया, डेंगू के मामले भी आ रहे हैं। फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण के मरीज भी बढ़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षणों के साथ मरीज मेडिसिन विभाग की ओपीडी में पहुंच रहे हैं। हालांकि कांवड़ यात्रा के चलते सोमवार को लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज अस्पताल की ओपीडी अन्य दिनों की तुलना में काफी कम रही। सामान्य दिनों में सोमवार को करीब चार हजार मरीज आते हैं, लेकिन इस बार करीब 2100 मरीज पहुंचे।

    211 मरीजों के साथ मेडिसिन की ओपीडी सबसे ज्यादा रही। मेडिसिन में वरिष्ठ फिजिशियन डा. अरविंद कुमार ने सीनियर व जूनियर रेजिडेंट के साथ मरीजों को देखा। मरीजों को खानपान में सावधानी बरतने की सलाह दी। मरीज कम होने से रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबी कतारें नहीं लगी।

    ये रही प्रमुख विभागो की ओपीडी

    • मेडिसिन 211
    • चर्म रोग 183
    • हड्डी विभाग 172
    • ईएनटी 127
    • न्यूरोलाजी 128
    • नेत्र रोग विभाग 121
    • गायनी 118
    • कार्डियोलाजी 110
    • पीडियाट्रिक 90

    तीन मरीजों में लेप्टोस्पाइरोसिस की पुष्टि

    लेप्टोस्पाइरोसिस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलाजी लैब से तीन मरीजों में लेप्टोस्पाइरा बैक्टीरिया के संक्रमण की पुष्टि की है। शेरगढ़ी निवासी 37 वर्षीय महिला, तारापुरी आरा मशीन वाली गली की 15 वर्षीय छात्रा और श्रद्धापुरी कंकरखेड़ा निवासी 22 साल की महिला लेप्टोस्पाइरोसिस की चपेट में पाई गई हैं।

    सीएमओ डा. अशोक कटारिया ने बताया कि सभी का उपचार घर पर चल रहा है। कंपकंपी, बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षणों के साथ मरीज मेडिकल कालेज के अस्पताल उपचार के लिए पहुंचे थे। जनवरी से अब तक मिले कुल मरीजों की संख्या 33 हो गई है।

    बरसात के मौसम में बरतें सावधानी

    • -दो-तीन दिन तक फ्रिज में रखा भोजन न करें। ताजा भोजन ही करें।
    • -शुद्ध पानी पियें। भोजन करने से पहले साबुन से हाथ जरूर धोएं।
    • -सब्जियां बनाने से पहले ठीक से पानी में धो लें।
    • -बाहर से आने पर तुरंत फ्रिज का पानी न पियें।
    • -बहुत ज्यादा तला-भुना भोजन न करें।
    • -खुला हुआ और बाहर का भोजन करने से बचें।
    • -मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी व अन्य उपाय करें।