Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCS University: यूजी आनर्स व पीजी डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा 27 से, इन परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी

    Updated: Tue, 20 May 2025 09:12 PM (IST)

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) में यूजी और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की सम-सेमेस्टर परीक्षाएं 27 मई से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके अतिरिक्त आर्थोपेडिक की सप्लीमेंट्री परीक्षा 31 मई से शुरू होगी। विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं। प्लेसमेंट ड्राइव में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के चार छात्रों का चयन हुआ है।

    Hero Image
    सीसीएसयू : यूजी आनर्स व पीजी डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं 27 से

    जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परिसर में संचालित कैंपस यूजी आनर्स और पीजी डिप्लोमा कोर्स जून-2025 पाठ्यक्रमों की सम-सेमेस्टर परीक्षाएं 27 मई को शुरू होंगी। विश्वविद्यालय ने इन परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

    परीक्षा के लिए परिसर स्थित कांशीराम शोधपीठ भवन को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें यूजी पाठ्यक्रमों के द्वितीय, चतुर्थ और छठे सेमेस्टर की मुख्य, एक्स और बैक पेपर परीक्षा होगबी। परीक्षा दोनों पाली में होगी। सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक दूसरी पाली होगी। यूजी परीक्षाएं 18 जून तक होंगी और पीजी परीक्षाएं पांच जून तक चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्थोपेडिक की सप्लीमेंट्री परीक्षा 31 से

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम आर्थोपेडिक की सप्लीमेंट्री परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 31 मई को शुरू होगी। इसके तीन पेपर पांच जून तक होंगे। परीक्षा सुबह की पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

    सीसीएसयू ने जारी किए परिणाम

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने मंगलवार को विभिन्न पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी कर दिए हैं। इनमें विश्वविद्यालय परिसर और कालेजों में संचालित बीए पांचख्वें सेमेस्ट, बीवोक ज्वेलरी डिजाइन प्रथम सेमेस्टर दिसंबर-2024 की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के परिणाम जारी कर दिए गए हैं।

    बीए पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा के प्रयोगात्मक के अंक न देने के कारण 29 कालेजों के परिणाम रोक दिए गए हैं। इसके अलावा बीएससी होम साइंस, एमएससी होम साइंस, बी-वोक-एसीपी, बी-वोक-वाइएस, एमपीईएस, एमएससी-एजी प्लांट पैथोलाजी के दिसंबर-2024 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं।

    बीजेएमसी, एमएससी-एजी एग्रोनामी, डेयरी साइंस एंड टेक्नोलाजी, इकोनोमिक्स, एग्रीकल्चरल केमिस्ट्री एंड साेइल साइंस, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग के दिसंबर-2024 के परिणाम जारी हो गए हैं। बीकाम तृतीय सेमेस्टर दिसंबर-2024 के परिणाम भी जारी हो गए हैं। परीक्षार्थी व कालेज बुधवार 21 मई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।

    हाथ में लगी पट्टी में नकल लिखते पकड़ा गया छात्र

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षाओं मेंं उड़ाका दल ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के दो प्रमुख परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया।प्रोफेसर जयमाला की अगुवाई में डा. योगेंद्र गौतम, डा. नाजिया तरन्नुम व डा. मुनेश कुमार ने काशीराम शोधपीठ परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण करते हुए परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली। केंद्र की समग्र परीक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया।

    इसके बाद सर छोटू राम अभियंत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान में संचालित बीटेक व एमटेक परीक्षाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चार परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए मिले। इनमें से एक परीक्षार्थी ने अपने हाथ पर बंधी पट्टी के भीतर नकल सामग्री छिपा रखी थी।

    एक के पास परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन मिला। शेष दो परीक्षार्थियों के पास फोटोस्टेट की गई नकल सामग्री बरामद हुई।छात्रों के विरुद्ध विश्वविद्यालय की परीक्षा नियमावली के अंतर्गत अनुचित साधनों का प्रयोग अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

    मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों का हुआ चयन

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सर छोटू राम अभियंत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान में ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (टीसीआइ) ने प्लेसमेंट ड्राइव किया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग शाखा के आठ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

    तकनीकी साक्षात्कार, संवाद कौशल और समस्या समाधान क्षमता जैसे मानकों पर अभ्यर्थियों का मूल्यांकन किया गया। चार छात्रों आशीष वार्ष्णेय, करण रावत, देवांश पाराशर, ऋतिक चौरसिया का चयन वार्षिक चार लाख रुपये के वेतन पैकेज पर किया गया। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, डीन टेक्नोलाजी प्रोफेसर संजय भारद्वाज, निदेशक डा. नीरज सिंघल ने विद्यार्थियों को बधाई दी।