वाराणसी जा रहे मेरठ के परिवार की कार आजमगढ़ में ट्रक से टकराई, पिता-पुत्र सहित तीन की मौत
मेरठ के सरधना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी विशेष की यात्रा दुखद अंत में बदली। आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उनकी कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें व ...और पढ़ें

प्रतीकात्मक फोटो
संवाद सूत्र, जागरण, सरधना (मेरठ)। गांव अलीपुर निवासी 38 वर्षीय विशेष के लिए वाराणसी की धार्मिक यात्रा जीवन की आखिरी यात्रा बन गई।
पत्नी, बच्चों और ममेरे साले संग बुधवार को वाराणसी के लिए निकले विशेष की ईको कार गुरुवार तड़के आजमगढ़ में आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। भीषण दुर्घटना में विशेष, उसके बेटे व ममेरे साले की मौत हो गई। एक ही परिवार में पिता-पुत्र की मौत से गांव में हर कोई गमगीन है।
अलीपुर निवासी दिनेश ने बताया कि उसका बड़ा भाई विशेष कई महीनों से परिवार संग वाराणसी जाने की तैयारी कर रहे थे। विशेष खेती करने के साथ ही टैक्सी चलाते थे।
बुधवार को वह पत्नी डोली, बेटे कार्तिक, अक्ष व बेटी अंशिका तथा पत्नी के ममेरे भाई बागपत के दोघट निवासी नवनीत उर्फ सत्य के साथ ईको कार से रवाना हुए थे। गुरुवार तड़के करीब चार बजे जब उनकी कार आजमगढ़ मुबारकपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।
हादसा इतना भीषण था कि विशेष, उनके 10 वर्षीय बेटे अक्ष और साले नवनीत उर्फ सत्य की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अक्ष कक्षा चार का छात्र था। हादसे में डोली, अंशिका और कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर गांव पहुंची तो घर में कोहराम मच गया।
बदहवास स्वजन आजमगढ़ की ओर रवाना हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि विशेष का छोटे भाई दिनेश भी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था वह तभी से बिस्तर पर है। चलने-फिरने में असमर्थ है। इस हादसे से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है। दिनेश ने बताया कि गुरुवार देर शाम तक स्वजन व ग्रामीण आजमगढ़ पहुंच पाएंगे। इसके बाद ही पोस्टमार्टम होगा। शुक्रवार देर रात तक शव गांव पहुंचेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।