Meerut News: बेगमपुल पर फिर बस ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, पैर की हड्डी टूटी
मेरठ के बेगमपुल पर सवारी बैठाने की होड़ में एक बस ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे उनके पैर की हड्डी टूट गई। घटना सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद पुलिस ने 22 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया लेकिन बस और चालक अभी भी फरार हैं। बेगमपुल पर बसों के संचालन की अव्यवस्था के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है

जागरण संवाददाता, मेरठ। बेगमपुल पर सवारी बैठाने की होड में बस चालक हादसों को अंजाम दे रहे हैं। टायर व्यापारी के बुजुर्ग पिता स्कूटी पर सवार होकर सड़क पार करते समय बस ने टक्कर मार दी। उनके पैर की हड्डी टूट गई। पुलिस ने इस घटना में 22 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है।
हैरत की बात है कि उसके बावजूद भी बस और चालक को नहीं पकड़ा जा सका। सीसीटीवी में घटना कैद होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाई। ना ही बेगमपुल से बसों के संचालन की कोई व्यवस्था बनाई गई है। हालात यह कि बेगमपुल पर सवारी बैठाने के चक्कर में निजी और रोडवेज की बस काफी देर तक खड़ी रहती है। उनकी वजह से साईं मंदिर के सामने जाम के हालात में बने रहते हैं।
कंकरखेड़ा के पटेलपुरी निवासी अमन अरोड़ा की बेगमपुल वीरवाला पथ पर टायर की दुकान हैं। अमन के साथ उसके बुजुर्ग पिता अजय अरोड़ा भी दुकान पर बैठते है। 27 जुलाई की रात आठ बजे अजय अरोड़ा दुकान से घर लौट रहे थे। उसके लिए बेगमपुल पर स्कूटी पर सवार होकर सड़क पार कर रहे थे।
तभी पीपी पेट्रोल पंप के सामने निजी बस ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। अजय अरोड़ा स्कूटी से नीचे गिर गए। उसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हुई। इसी बीच बस को लेकर चालक मौके से निकल गया।
तत्काल ही लोगों ने अजय अरोड़ा को चौरसिया नर्सिंग होम में भर्ती कराया। उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना की सीसीटीवी कब्जे में ले ली गई। उसके बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया।
पीड़ित पक्ष ने अफसरों के पास जाने की बात कहीं, तब 22 दिन बाद मुकदमा दर्ज हुआ। अभी भी बस और चालक को पकड़ा नहीं जा सका है। इंस्पेक्टर मुनेश शर्मा ने बताया कि चौकी इंचार्ज को लगाया गया है। उन्हें फुटेज के आधार पर कार्रवाई बस और चालक की धरपकड़ के आदेश दिए गए है। जल्द ही चालक को पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।