Meerut Crime News: प्रॉपर्टी विवाद में बिल्डर पर जानलेवा हमला, कनपटी पर तानी रिवाल्वर!
मेरठ में उदय सिटी कॉलोनी स्थित एक बिल्डर के ऑफिस में जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि एक अन्य बिल्डर अनिल चौधरी और उसके साथियों ने रविंद्र सिंह नामक बिल्डर के साथ बदसलूकी की और उनकी कनपटी पर रिवाल्वर तान दी। ट्रिगर दबाने पर कारतूस मिस हो गया। रविंद्र सिंह ने अनिल चौधरी पर प्लाटों के फर्जी दस्तावेज बनाने और सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम/मेरठ। पल्लवपुरम की उदय सिटी कॉलोनी में बिल्डर के दफ्तर में 14 अगस्त को जमकर हंगामा हुआ। आरोपित एक बिल्डर और उसके साथियों ने पीड़ित बिल्डर से बदसलूकी की। विरोध करने पर पीड़ित बिल्डर की कनपटी पर रिवाल्वर तानकर ट्रिगर दबा दिया, मगर कारतसू मिस हो गया। शोर शराबा होने पर हमलावर धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने थाने में दो नामजद और दो, तीन अज्ञात पर केस दर्ज कराया है।
ट्रिगर दबाते ही कारतूस हो गया मिस
गंगानगर में डिफेंस एंक्लेव कॉलोनी निवासी रविंद्र सिंह की तहरीर पर 14 अगस्त की देर रात केस दर्ज हुआ है। रविंद्र ने दर्ज कराए केस में बताया कि उदय सिटी कॉलाेनी उनकी है, जिसमें अभी भी कई प्लाट अपने ही पास हैं। आरोप लगाया कि पल्लवपुरम क्षेत्र में दून हाईवे स्थित क्वीसलैंड पार्क निवासी बिल्डर अनिल चौधरी ने षड़्यंत्र करके अन्य लोगों संग मिलकर रविंद्र सिंह के प्लाट के फर्जी दस्तावेज बनवाकर बेच दिए।
रविंद्र सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि अनिल चौधरी ने दुल्हैड़ा चौहान गांव की चकरोड व पार्क पर अवैध कब्जा कर उस सरकारी जमीन पर उदयकुंज कॉलोनी काट दी। पास ही एक जमीन पर भी कब्जा कर कांप्लैक्स का निर्माण किया जा रहा है।
14 अगस्त को दफ्तर में बात के लिए बुलाया था
इस जानकारी के बाद रविंद्र सिंह ने अनिल चौधरी को 14 अगस्त को अपने दफ्तर में बातचीत को बुलाया। आरोप है कि अनिल चौधरी ने बातचीत के दौरान रविंद्र सिंह के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। रविंद्र सिंह पर रिवाल्वर तानकर ट्रिगर दबाया, मगर कारतूस मिस हो गया।
शोर सुनकर राजीव कुमार निवासी उदय पार्क अन्य मौके पर दौड़े, जहां उन्होंने रविंद्र सिंह को बचाया। हमलावर धमकी देकर भाग गए। इस मामले में आरोपित बिल्डर अनिल चौधरी का पक्ष जानने को उनके मोबाइल पर काल की, मगर मोबाइल स्विच ऑफ था।
इंस्पेक्टर पल्ल्वपुरम रमेश चंद्र शर्मा का कहना है कि प्रॉपर्टी विवाद में बिल्डर अनिल चौधरी पर बिल्डर रविंद्र सिंह के दफ्तर में घुसकर मारपीट करने, मारने की नियत से रिवाल्वर तानने के आरोप में केस दर्ज किया है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।