Meerut News: ननिहाल घूमने आया किशोर गढ़मुक्तेश्वर नहर डूबा, नहाने के दौरान हादसा; शव बरामद
किठौर के राधना में ननिहाल आए एक किशोर की नहर में डूबने से मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने शव को गढ़मुक्तेश्वर के पास बरामद किया। पुलिस के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक उमैर मुजफ्फरनगर का रहने वाला था और अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। परिवार में मातम छाया हुआ है।

संवाद सूत्र, किठौर। राधना ननिहाल में आया किशोर नहर में डूब गया था। रेस्क्यू में लगे गोताखोर व एनडीआरएफ के जवान उसे तलाश नहीं पाए। गुरुवार को किशोर उमैर का शव हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थानांतर्गत बदरखा के रजवाहे में बहता मिला। ग्रामीणों ने शव निकालकर स्वजन से शिनाख्त कराई। इसी बीच किठौर व गढ़मुक्तेश्वर पुलिस आपसी विवाद में उलझी रही। अंत में स्वजन की मनाही के बावजूद गढ़ पुलिस ने उसे मर्चरी भेज दिया।
मुजफ्फरनगर के बहेड़ी निवासी आठ वर्षीय उमैर पुत्र जान मुहम्मद रविवार को मां निगहत परवीन के साथ अपनी ननिहाल किठौर के राधना में सदाकत उर्फ फर्रु के यहां आया था। बुधवार शाम लगभग 3:30 बजे वह घर से निकला तो फिर वापस नहीं लौटा।
स्वजन ने तलाश शुरू की तो मोहल्ले के बच्चों ने उसे नहर पर देखा जाना बताया। स्वजन नहर पर पहुंचे पुल के पास उसके कपड़े व चप्पल रखे मिले। स्वजन ने पुलिस को अवगत कराया। चौकी इंचार्ज सचिन कुमार स्थानीय गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान शुरू कराया। गोताखोर और ग्रामीणों ने रातभर तलाश की, लेकिन उमैर का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी। गुरुवार तड़के राधना पहुंची एनडीआरएफ टीम ने 7 बजे सर्च अभियान शुरू किया।
एनडीआरएफ सर्चिंग कर रही थी कि नौ बजे उमैर का शव बदरखा रजवाहे में मिल गया। ग्रामीणों ने शव निकालकर मृतक के स्वजन और गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को जानकारी दी। शव मिलने की सूचना पर मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
उधर, बदहवास स्वजन किठौर पुलिस के साथ बदरखा पहुंचे और शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम से इन्कार किया। बताया कि पंचनामे की कार्रवाई को लेकर किठौर और गढ़मुक्तेश्वर पुलिस में उलझन भी हुई, लेकिन बाद में गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पिता विदेश में... मां बेहोश
उमैर का पिता जानू उर्फ जान मुहम्मद सऊदी अरब में है। वे प्लंबर काम करते हैं। इधर बेटे की मौत की खबर मिलते ही निगहत बेहोश हो गईं। ऐसे में निगहत के मायके वालों और अन्य रिश्तेदारों ने स्थिति को संभाला।
भाई बहनों में बड़ा है उमैर
ग्रामीणों ने बताया कि उमैर का पिता जान मुहम्मद उर्फ जानू प्लंबर है। उसके दो बेटे एक बेटी है। उमैर इनमें बड़ा है। किशोर की मौत होने से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।