Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: बिजली बंबा बाइपास पर वाहनों का आवागमन फिर से शुरू, कल शाम से बंद था यह रूट

    By Jagran NewsEdited By: PREM DUTT BHATT
    Updated: Thu, 13 Oct 2022 12:41 PM (IST)

    Bijli Bamba bypass मेरठ में बिजली बंबा बाइपास पर गुरुवार को दिन में ट्रैफिक को बहाल कर दिया गया है। यहां पर यातायात निर्माण कार्य के चलते बुधवार की शा ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bijli Bamba bypass मेरठ में बिजली बंबा बाइपास पर गुरुवार को यातायात बहाल हो गया।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। Bijli Bamba bypass मेरठ के बिजली बंबा बाइपास पर करीब 18 घंटे के बाद यातायात एक बार फिर से शुरू हो गया है। इस मार्ग पर जुर्रानपुर फाटक पर मरम्‍मत के कारण कल से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रखा था। गुरुवार को दिन में इस मार्ग पर ट्रैफिक शुरू हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि दिल्ली से आने वाले लोगों के लिए बिजली बंबा बाइपास लाइफ लाइन का काम कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम को लगा था भयंकर जाम

    त्योहार के मौके पर बुधवार की शाम बिजली बंबा बाइपास बंद होने से आमजन को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि नूरनगर फाटक से निकलकर लोग बिजली बंबा चौकी पर निकल रहे थे। इसलिए उक्त मार्ग पर भी शाम के समय जाम लग गया था।

    जाम की स्थिति

    गांव के लोगों ने दोनों तरफ से आने वाले वाहनों को निकलवाकर जाम खुलवाया। उसके साथ ही बिजली बंबा चौकी और शाप्ररिक्स माल चौराहे से वाहनों को लौटाने पर जाम की स्थिति बनी हुई थी। जुर्रानपुर फाटक पर दोनों तरफ सड़क निर्माण का काम शाम चार बजे शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से बिजली बंबा और शाप्ररिक्स चौराहे से यातायात को रोक कर वापस लौटा दिया। इसी वजह से शाप्ररिक्स माल चौराहे और बिजली बंबा चौकी पर शाम चार बजे से सात बजे तक जाम लगा रहा। वाहन रेंगरेंग कर चल रहे थे।

    वाहन रेंगरेंग कर ही चले

    हालांकि कुछ वाहन चालक नूर नगर फाटक से होकर लिसाड़ीगांव से बिजली बंबा चौकी पर निकल रहे थे। इसी तरह बिजली बंबा चौकी से भी लिसाड़ीगांव से होकर वाहन शाप्ररिक्स चौराहे पर आ रहे थे। गांव में छोटी-छोटी गलियों में दोनों तरफ से वाहन आने से भयंकर जाम लग गया था। शाम करीब साढ़े छह बजे जाम को देखते हुए गांव के लोगों ने दोनों तरफ से आने वाले वाहनों को निकाला। इसी तरह से शाप्ररिक्स माल चौराहे से वाहनों को लौटाने की वजह से दोनों तरफ से यातायात जाम हो गया। मेवला पुल से लेकर रिठानी तक यातायात रेंगरेंग कर चल रहा था।

    पुलिसकर्मी बढ़ाने के बाद भी व्यवस्था बेकाबू हुई

    शाप्ररिक्स चौराहे और बिजली बंबा चौकी पर भी यातायात बढ़ाने के बाद भी व्यवस्था बेकाबू रही। बिजली बंबा बाइपास बंद होने का असर शहर के यातायात पर भी देखने को मिला। बिजली बंबा का यातायात शहर के अंदर प्रवेश करने से नवीन मंडी के सामने से लेकर ट्रांसपोर्टर नगर तक जाम लगा थी। इसी तरह से रेलवे रोड चौराहे और कैंसरगंज तक वाहन रेंगरेंग कर चल रहे थे। दरअसल, त्योहार होने की वजह से लोग घरों से खरीदारी करने के लिए निकल रहे थे, जिसकी वजह से सड़क पर बड़ी संख्या में वाहन थे। एसपी यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव भी सड़क पर निकलकर यातायात व्यवस्था को चेक कर रहे थे। शहर के अंदर और शाप्ररिक्स चौराहे के जाम को देखते हुए यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी दो घंटे बढ़ा दी गई है। व्यवस्था पूरी तरह से बेकाबू नहीं हो पाए।

    इनका कहना है

    बिजली बंबा बाइपास बंद होने और त्योहार के मौके पर घरों से बाजार में भीड़ के खरीदारी को निकलने की वजह से यातायात बढ़ गया था, जिसकी वजह से शहर के अंदर यातायात स्लो चल रहा था। बिजली बंबा बाइपास पर दोनों तरफ पुलिस बल लगाकर वाहन चालकों को शहर के अंदर प्रवेश करने का रास्ता बताया जा रहा था। शहर के अंदर जाने वाले वाहनों को परतापुर तिराहे से कंकरखेड़ा की तरफ से भी निकाला गया।

    - जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी यातायात