Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: मेरठ में कबाड़ी की हत्‍या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, बाइक भी बरामद

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 11:26 AM (IST)

    मेरठ के मवाना में कबाड़ी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिरौती के लिए हुई इस हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद हुई है। कंकरखेड़ा के आस मोहम्मद की हत्या में शामिल जाकिर नामक आरोपी ने बाइक नहर में फेंकने की बात कबूली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।

    Hero Image
    कबाड़ी की हत्‍या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मवाना। आठ लाख की फिरौती वसूलने के लिए कबाड़ी की हत्या मामले के एक और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। दो आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षितगढ़ थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि सिंधावली थाना क्षेत्र के कंकरखेड़ा मेरठ निवासी आस मोहम्मद उर्फ आशू पुत्र अनीस की हत्या मामले में एक और आरोपित जाकिर पुत्र घसीटू निवासी मैनापूठी थाना सरधना को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जाकिर ने हत्या में प्रयुक्त बाइक आसिफाबाद गेसूपुर नहर में फेंकने की बात बताई। पुलिस ने जाकिर की निशानदेही पर बाइक बरामद कर ली। उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया। तीन आरोपित पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिए हैं।

    यह था मामला

    कंकरखेड़ा के गांव सिंधावली निवासी टाइल्स मिस्त्री मोहसिन पुत्र कय्यूम के ताऊ के लड़के आसमोहम्मद उर्फ आशु पुत्र अनीस को 18 जुलाई को साबिर के परीक्षितगढ़ स्थित मकान में टाइल्स लगाने के बहाने बुलाया था। फिर षड्यंत्र के तहत दोनों को बंधक बना लिया था। उक्त लोगों ने मोहसिन से 8 लाख रुपये मांगे थे, जबकि आशु वहां से भाग निकला था, लेकिन पोल खुलने के डर से उसे पकड़ लिया था और हत्या कर दी थी। बाद में शव नहर में फेंक दिया था।

    जिसमें मैनापूठी निवासी जानमोहम्मद उर्फ जानू पुत्र जमील ने गांव के ही जाकिर पुत्र घसीटू के साथ मिलकर पैसे वसूलने का षड्यंत्र रचा था। जाकिर ने अपने साले किठौर थाना क्षेत्र के गांव गेसूपुर जनूबी निवासीगण रिहान उर्फ गोलू पुत्र मेहरबान को शामिल कर लिया। रिहान ने गांव के ही साबिर पुत्र भूरे, आसिफ पुत्र टोंटा पुत्र रहीसू व एक अन्य व्यक्ति जिसे पंडित कहते हैं उसे भी शामिल कर लिया था। उक्त लोगों ने योजनाबद्ध ढंग से 18 जुलाई को परीक्षितगढ़ बुलाया था। आखिर गत दिवस पुलिस ने रिहान, साबिर और आसिफ को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद आरोपितों ने आशू उर्फ आसमोहम्मद का शव बराद किया था।

    यह भी पढ़ें- छांगुर गिरोह के बदर पर मुकदमा दर्ज नहीं करने वाले इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान पर ग‍िरी गाज, क‍िए गए सस्‍पेंड